Move to Jagran APP

Rampur Lok Sabha Byelection: भाजपा में टिकट के तमाम दावेदार, जयाप्रदा फिर बन सकती हैं उम्‍मीदवार

सपा नेता आजम खां के इस्तीफा देने से खाली हुई रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान होना है। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का चयन नहीं किया है लेकिन भाजपा सबसे आगे है। आजम खां रामपुर शहर से 10 वीं बार विधायक बने हैं।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 02:35 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 02:35 PM (IST)
Rampur Lok Sabha Byelection: भाजपा में टिकट के तमाम दावेदार, जयाप्रदा फिर बन सकती हैं उम्‍मीदवार
2019 लोकसभा चुनाव आजम खां व जयाप्रदा आमने सामने थे।

रामपुर, जेएनएन। लोकसभा उपचुनाव की तैयारी में भाजपा सबसे आगे हैं। बूथ से लेकर मंडल और जिला स्तर पर मीटिंग कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। टिकट मांगने वालों की कतार भी सबसे लंबी है। इस समय आधा दर्जन नेता भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं।

loksabha election banner

सपा नेता आजम खां के इस्तीफा देने से खाली हुई रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को मतदान होना है। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का चयन नहीं किया है, लेकिन भाजपा सबसे आगे है। आजम खां रामपुर शहर से 10 वीं बार विधायक बने हैं। साल 2019 में वह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े और जीत गए। इसके बाद उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज हुए। इस समय उनके खिलाफ 89 मुकदमे दर्ज हैं। वह सवा दो साल बाद जेल से रिहा हुए हैं। लेकिन, वह उपचुनाव लड़ने से इन्कार कर रहे हैं। सपा हाईकमान से भी दूरी बनाए हैं।

भाजपा से कई लोग टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भाजपा प्रत्याशी थीं और इस बार भी चुनाव लड़ सकती हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, पूर्व विधान परिषद सदस्य घनश्याम सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, पूर्व सांसद डा. नैपाल सिंह के बेटे सौरभ पाल सिंह, आकाश सक्सैना, भारत भूषण गुप्ता के नाम भी चर्चा में हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि हमने उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। बूथ से लेकर जिला स्तरीय कमेटी की मीटिंग भी कर ली गई हैं। बूथ स्तर पर भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उसे पूरे दमखम से चुनाव लड़ाया जाएगा।

डीएम बोले- आदर्श आचार संहिता का कराएं पालन: जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य सहित समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पूरी गंभीरता के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रबंधन के अंतर्गत इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाए। इसके साथ ही प्रतिदिन मॉनिटरिंग सिस्टम, डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान, कम्युनिकेशन प्लान एवं मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन के भी निर्देश दिए। मतदेय स्थलों पर आयोग के द्वारा निर्देशित मानक के अनुरूप वेबकास्टिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए। मतदेय स्थलों का भ्रमण करने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मीकांत सहित समस्त उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.