अमरोहा: ट्रक में टमाटर लादकर मुजफ्फनगर गए चालक की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपये की नगदी भी लूट ली। सुबह परिजनों को पुलिस ने फोन पर घटना की जानकारी दी। सुनते ही उनके होश उड़ गए और आननफानन में परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी निवासी पूर्व प्रधान मशरूर अहमद का बेटा जावेद डीसीएम चलाता था। गुरुवार की रात जावेद अमरोहा मंडी से ट्रक में टमाटर लेकर मुफ्फरनगर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसे आढ़ती ने सवा लाख रुपये भी दिए थे। मोबाइल फोन नहीं मिलने पर बेचैन हुए परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। रविवार सुबह उसके परिजनों के पास पुलिस का फोन आया। पता चला कि ट्रक में जावेद की लाश पड़ी है। गला काटकर उसे मौत की नींद सुलाया गया है। जानकारी लगते ही परिजन रोते-बिलखते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। बताया गया है कि सवा लाख की नगदी भी गायब है। आशंका है कि लूट के बाद उसकी हत्या की गई है।
Posted By: Narendra Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप