Move to Jagran APP

मुरादाबाद में सज्जादानशीन के बाद अब करंट से दो की मौत घायल

मुरादाबाद में घर पर बिजली चोरी पकडे जाने और रिकवरी के नोटिस में सज्जादानशीन की जान जाने के बाद अब मंढापांडे क्षेत्र में करंट से दो की मौत हो गई। इसमें खराब ट्रक को धक्का लगा रहे छह लोग करंट लगने से झुलस गए।

By RashidEdited By: Published: Fri, 19 Oct 2018 03:10 PM (IST)Updated: Fri, 19 Oct 2018 03:59 PM (IST)
मुरादाबाद में सज्जादानशीन के बाद अब करंट से दो की मौत घायल
मुरादाबाद में सज्जादानशीन के बाद अब करंट से दो की मौत घायल

मुरादाबाद : घर पर बिजली चोरी पकडे जाने और रिकवरी के नोटिस में सज्जादानशीन की जान जाने के बाद अब मंढापांडे क्षेत्र में करंट से दो की मौत हो गई। इसमें खराब ट्रक को धक्का लगा रहे छह लोग करंट लगने से झुलस गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी चार की हालत गंभीर बनी हुई है। 

loksabha election banner

कुछ इस तरह घटित हुई जानलेवा धटना

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा गांव में सुबह खराब ट्रक को शाहीद और नावेद धक्का लगा रहे थे। गांव के ही चार अन्य लोगों को ट्रक को धक्का लगाने के लिए बुला लिया गया। इस दौरान नीचे लटकर रहे बिजली के तार से ट्रक टच हो गया। इससे ट्रक में करंट फैल गया। अचानक आए करंट से सभी लोग चपेट में आ गए। सभी को चीखने तक मौका नहीं मिला। तेज आवाज हुई और लोगों चिपक गए। शाहिद और नावेद की मौके पर मौत हो गई, जबकी ट्रक को धक्का लगा रहे चार अन्य लोगों को उपचार के लए अस्पताल भेजा गया। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कोई अधिकारी गांव नहीं पहुचा। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। 

सज्जादानशीन की मौत पर हुआ हंगामा और हुआ था बाजार बंद

मुरादाबाद : नागफनी के दीवान का बाजार बगिया में सज्जादानशीन की मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से नोटिस चस्पा होने से सज्जादानशीन सदमे में आ गए थे। उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों ने हंगामा कर दिया। जबरन दीवान का बाजार बंद करा दिया गया। 62 वर्षीय सफदर खां पुत्र स्व. शब्बन खां बगिया दरगाह की देखभाल में रहते थे। बेटे शाहनवाज खां ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे सफदर खां मस्जिद से नमाज अदा कर घर आए थे। तभी बिजली विभाग की टीम ने उनके दरवाजे पर चेतावनी नोटिस चस्पा कर दिया। उन्होंने मालूम किया तो बिजली कर्मचारी बोले अभी पुलिस लेकर आ रहे हैं। इतना सुनने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और वे दरवाजे पर ही गिर गए। ये देख परिवार में हड़कंप मच गया। सभी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सज्जादानशीन की मौत की जानकारी होने पर सभी दरगाहों के सज्जादगान मौके पर पहुंचने शुरू हो गए। बिजली विभाग से गुस्साए लोगों ने बाजार बंद कराना शुरू कर दिया। बाजार बंद की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। वहीं जनाजे के बाद दुकानें खुलनी शुरू हो गई थीं। विकास सिंघल, अधिशासी अभियंता ने कहा था कि बिजली विभाग रुटीन की चेकिंग कर रहा है। मॉर्निंग रेड में उन मकानों पर नोटिस चस्पा किया जाता है, जहां बिजली चोरी मिलती है। बेवजह में कर्मचारी कोई नोटिस नहीं लगाते हैं। विभागीय कर्मचारी गलत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 

नोटिस चस्पा हो तो ये करें

अधिशासी अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि कर्मचारी अगर आपके दरवाजे पर नोटिस चस्पा करके जाते हैं तो उनके पास उसका वीडियो होगा। नोटिस चस्पा होने के बाद उसी दिन बिजली अधिकारियों से मिलें। एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है तो उसमें चार हजार रुपये का शमन शुल्क जमा होगा। एक किलोवाट से ज्यादा का है तो छह से आठ हजार रुपए जमा होंगे। कार्मशियल कनेक्शन पर 10 हजार रुपए प्रति किलोवाट शमन शुल्क जमा कराने का प्रावधान हैं। कोई कर्मचारी रुपए मांगता है तो फौरन उसकी जानकारी हम लोगों को दें। 

बिजली चोरी में 106 उपभोक्ताओं पर एफआइआर

राजस्व वसूली और कटिया से बिजली चोरी को लेकर शहर के तीनों डिवीजनों में बिजली विभाग ने मार्निंग रेड के तहत चेकिंग अभियान चलाया। दीवान का बाजार, नवाबपुरा, दौलतबाग, सीतापुरी, कटघर, गलशहीद, पीतल बस्ती समेत कई क्षेत्रों में चले चेकिंग अभियान में बिजली चोरी में 106 उपभोक्ता पकड़े गए। इन पर विभाग की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है। विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी रात में ज्यादा हो रही हैं। इसलिए विभाग की ओर से मार्निंग रेड के तहत चेकिंग बढ़ा दी गई है। उधर बिजली चेकिंग को लेकर लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के संस्थापक हाजी मो. इकबाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि चेकिंग की आड़ में आम जनता का उत्पीडऩ किया जा रहा है। बड़े बकाएदारों पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.