Move to Jagran APP

Rampur News: केमरी थाने में भाजपाइयों के हमले के बाद सख्‍त हुआ प्रशासन, अवैध खनन में 30 लोगों को आरसी

जिले में स्वार और टांडा तहसील में कोसी नदी किनारे सबसे ज्यादा खनन होता रहा है। यहां खनन के पट्टी भी हैं लेकिन कुछ लोगों बिना पट्टों के ही खेतों में खनन करते हैं। अवैध खनन को लेकर अधिकारी कार्रवाई भी करते रहते हैं।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 08:50 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 08:50 PM (IST)
Rampur News: केमरी थाने में भाजपाइयों के हमले के बाद सख्‍त हुआ प्रशासन, अवैध खनन में 30 लोगों को आरसी
केमरी थाने पर हमले के बाद भाजपा नेता समेत सात लोगों को जेल भेज दिया।

रामपुर, जेएनएन। खनन को लेकर केमरी थाने पर धावा बोल दिए जाने के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है। खनन कराने पर 30 लोगों की 2.15 करोड़ की आरसी जारी कर दी है। केमरी थाने पर दो दिन पहले भाजपाइयों ने धावा बोल दिया था। चार पुलिस वालों को घायल कर दिया था और दारोगा पर पिस्टल तान दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर भाजपा नेता समेत सात लोगों को जेल भेज दिया। अब अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन ने भी सख्ती कर दी है।

loksabha election banner

जिले में स्वार और टांडा तहसील में कोसी नदी किनारे सबसे ज्यादा खनन होता रहा है। यहां खनन के पट्टी भी हैं, लेकिन कुछ लोगों बिना पट्टों के ही खेतों में खनन करते हैं। अवैध खनन को लेकर अधिकारी कार्रवाई भी करते रहते हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ सालभर में 46 करोड़ का जुर्माना डाल चुके हैं। अब फिर खेतों में खनन कराने पर 30 लोगों की आरसी जारी की हैं। डीएम के आदेश पर उपजिलाधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर नदी किनारे खेतों में खनन पाया। रिपोर्ट मिलने पर डीएम ने खेत स्वामियों के विरूद्ध आरसी जारी कर दी हैं।

एसडीएम को दिए वसूली के आदेश: जिलाधिकारी द्वारा स्वार तहसील के पट्टीकला के मुजाहिद इस्लाम की 613820 रुपये, सलमा की 516800, कबीर की 891680, अब्दुल रहीम की 483140 , रईल अहमद की 615800, इम्त्यिाज अली, अकबर अली, शेर अली की 1102880, जितेन्द्र कुमार की 698960, मोहम्मद उमर की 794000, नासिर अली की 1091000, शमीम अहमद एवं इमरान अहमद की 1388000, इरफान की 1190000, बतूलन की 279200, रिजवान, निजाम व सलीम की 1388000 रुपये की आरसी जारी की गई हैं।

इनके अलावा ग्राम करीमपुर के गगन प्रताप सिंह व सिमर प्रताप सिंह की 828700, मिलक नौखरीद के रक्षपाल सिंह की 706880, मझरा चौहद्दा भूवरा एहतमाली के जीत सिंह की 482150, सतनाम सिंह की 823700, राजपाल व महीपाल की 526700 गंगाराम की 373250, सुरेन्द्र सिंह की 532640, राजकुमार की 521750, किशनपुर की किरन रानी की 497000, स्वार के नवी अहमद व मौहम्मद अहमद की 562340, इबने हसन व रिजवान की 398000, मानपुर उत्तरी के दिलवर पाल सिंह की 345200, बिजारखाता के नक्शे अली की 506900, धनपुर निकट शाहदरा के नबी हुसैन, अमीर हुसैन, जमील हुसैन, गुलशेर, कल्बे हसन 894000, करीमपुर के निशान सिंह की 753400, चौहद्दा के सतनाम सिंह की 911480 और शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी तहसील बाजपुर उत्तराखंड के नौबत राम की 794000 रपये की आसरी जारी की है। इन सभी पर अवैध खनन में कुल 21511370 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे जारी की गई आरसी के सापेक्ष वसूली के संबंध में कार्रवाई करें। साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों का भी नियमित रूप से भ्रमण करते रहें और अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.