Move to Jagran APP

रामपुर जिले में पहली बार मतदान करेंगे 34 हजार युवा, मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद बढ़ी वोटरों की संख्‍या

रामपुर जिले में 34 हजार युवा पहली बार मतदान करेंगे। लिंगानुपात में 1000 में 881 महिला मतदाता हैं। जिन युवाओं के वोट बढ़े हैं। उनमें अभी से वोट डालने के प्रति उत्साह है। इसलिए इस बार मतदान की प्रतिशत बढ़ने की भी उम्मीद है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 03:12 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 03:12 PM (IST)
रामपुर जिले में पहली बार मतदान करेंगे 34 हजार युवा, मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद बढ़ी वोटरों की संख्‍या
रामपुर में अब कुल मतदाताओं की संख्या 1703367 हो गई है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर  जिले में 34 हजार युवा पहली बार मतदान करेंगे, जबकि आठ लाख महिलाएं वोटिंग मशीन का बटन दबाएंगी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर एक नवंबर से पांच दिसंबर तक नए वोट बनाने का कार्य किया गया। इस दौरान जिले में 40 हजार मतदाता बढ़ गए।

loksabha election banner

रामपुर में अब कुल मतदाताओं की संख्या 1703367 हो गई है। इनमें 905235 पुरुष और 797938 महिलाएं हैं, जबकि 194 अन्य मतदाता हैं। सबसे ज्यादा 181374 महिला मतदाता रामपुर शहर में यहां कुल मतदाताओं की संख्या 387385 है। स्वार विधानसभा क्षेत्र में 307037 और चमरौआ में 307854 मतदाता हैं। बिलासपुर में 344053 और मिलक में 357038 मतदाता हैं। जिले में 18-19 वर्ष के मतदाता 33802 हैं। यह सभी नए मतदाता हैं, जो अभियान के तहत ही बनाए गए हैं। इनमें स्वार-टांडा 5713, चमरौआ में 5966, बिलासपुर में 6158, रामपुर में 6974 मतदाता बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा युवा मतदाता 9001 मिलक-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में बने हैं। जिले में कुल जनसंख्या के हिसाब से 60.28 प्रतिशत मतदाता हैं, जबकि लिंगानुपात में 1000 में 881 महिला मतदाता हैं। जिन युवाओं के वोट बढ़े हैं। उनमें अभी से वोट डालने के प्रति उत्साह है। इसलिए इस बार मतदान की प्रतिशत बढ़ने की भी उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.