ग्रामीण विकास का प्लान तैयार
मुरादाबाद। विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए जिला पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है। तीन दर्जन से अधिक निर्माण परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जिन्हें 12 सितंबर को आयोजित संचालन बोर्ड की बैठक में स्वीकृति देने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
फिलवक्त 12 सितंबर को आयोजित बैठक में राज्य वित्त आयोग द्वारा अवमुक्त किए गए तीन करोड़ रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने की संभावना है। इस बाबत सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी ने सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे हैं। जिन्हें संचालन बोर्ड की बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विकास कार्यो के साथ जिला पंचायत की आय बढ़ाने पर भी गौर किया जाएगा। सभी सदस्यों की सहमति से कार्यो में तेजी लाने की मुहिम शुरू की जाएगी।
-मंजू देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत संचालन बोर्ड की बैठक 12 सितंबर को सायं तीन बजे से होगी। सदस्यों को एजेंडा भेजा गया है।
- फरहत अली, अपर मुख्य अधिकारी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर