Move to Jagran APP

आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का होगा मुफ्त इलाज

गरीबों इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जीवन रक्षक है। इससे 14 सौ से अधिक बीमारियों का इलाज हो सकता है। एक गार्ड से जनपद के 30 चिकित्सालयों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज होते हैं। जिसका लाभ कार्ड धारक का पूरा परिवार उठा सकता है। लेकिन इसके लिए उसका नाम सूची में अंकित होना चाहिए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 06:55 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 10:44 PM (IST)
आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का होगा मुफ्त इलाज
आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का होगा मुफ्त इलाज

जागरण सवांददाता, मीरजापुर : गरीबों इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जीवन रक्षक है। इससे 14 सौ से अधिक बीमारियों का इलाज हो सकता है। एक गार्ड से जनपद के 30 चिकित्सालयों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज होते हैं। जिसका लाभ कार्ड धारक का पूरा परिवार उठा सकता है। लेकिन इसके लिए उसका नाम सूची में अंकित होना चाहिए। इसलिए आयुष्मान कार्ड जरुर बनवाए जिससे उनके इलाज के दौरान आपकर आर्थिक बोझ नहीं पड़े। हालांकि नया आयुष्मान कार्ड वर्तमान में नहीं बन रहा है लेकिन जिनका बना है वे इस योजना का लाभ जरुरत उठाए। नया कार्ड 2019 की आर्थिक जनगणना के आधार पर बनाया जाएगा। अगर किसी का कार्ड में नाम गलत है तो इसके लिए सीएमओ आफिस के 28 नंबर कक्ष में पहुंचकर लोगों से संपर्क करें। आयुष्मान भारत के डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर राहुल मिश्रा ने दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। पाठकों के सवाल व जवाब के प्रमुख अंश-

loksabha election banner

---------------- सवाल - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या प्रक्रिया है।

जवाब - राशन कार्ड नंबर के टोलफ्री नंबर 14555 पर फोन कर पता कर सकते हैं कि सूची में उनका नाम है की नहीं।

सवाल - गोल्डेन कार्ड कैसे बनता है।

जवाब - अगर आपका नाम सूची में है और पीएम सीएम के यहां से लेटर आया है तो सीचसी में 30 रुपया जमा कर कार्ड बनवा सकते हैं।

सवाल - मेरा कार्ड नहीं बना है। क्या करना होगा।

जवाब - अगर आपका नाम 2011 की जनगणना के आधार सूची में डाला गया तो आपका कार्ड बना होगा नहीं है तो नहीं बन पाएगा। सवाल- नया आयुष्मान कार्ड बनवाना है क्या करना होगा।

जवाब- इसके लिए स्थानीय सीएचसी की आशा से संपर्क करे या फिर एक फार्म भरकर सीएमओ आफिस के 28 नंबर में जमा करे। लेकिन अभी कार्ड बन नहीं रहा है।

सवाल- मेरा कार्ड नहीं है । लाभार्थी सूची में भी नाम नहीं है। कैसे बनेगा।

जवाब- अगर लाभार्थी सूची में नाम नहीं है तो कार्ड नहीं बन पाएगा।

सवाल- गोल्डेन कार्ड बनवाना है उसमें मेरी मदद करे।

जवाब- वर्तमान में कोई नया कार्ड नहीं बन रहा है, जब बनेगा को पेपर में सूचना दी जाएगी।

सवाल- कार्ड बना है लेकिन उसमें पत्नी का नाम नहीं है, नाम डलवाने के लिए क्या करना होगा।

जवाब- अगर कार्ड में पत्नी का नाम नहीं है तो सीएमओ आफिस के 28 नंबर में संपर्क करे। समस्या दूर हो जाएगी।

सवाल- अपने अस्पताल को आयुष्मान योजना से जोड़वाना चाहते थे क्या करना होगा।

जवाब- इसके लिए सीएमओ आफिस के 28 नंबर कक्ष के लेागों से संपर्क करना होगा।

सवाल- आयुष्मान का नया कार्ड कब बनेगा।

जवाब- वर्तमान में कोई कार्ड नहीं बन रहा है। सरकार का कोई आदेश आने के बाद भी कार्ड बनेगा।

सवाल- आयुष्मान कार्ड बना है लेकिन उसमें बच्चों का नाम नहीं है कैसे दर्ज होगा।

जवाब- इसके लिए आपको सीएमओ आफिस के 28 नंबर कमरे में बैठने वाले लोगों से संपर्क करना होगा।

सवाल- मुझे योजना का लाभ लेना है नया कार्ड कब बनेगा।

जवाब- आप टोल फ्री नंबर 14555 पर फोन कर पता करे कि आपका नाम सूची में है कि नहीं। है तो कार्ड बन जाएगा। नहीं होगा तो नहीं बनेगा।

सवाल - नया कार्ड बनवाना है कब तक बनेगा।

जवाब- 2020 में आर्थिक जनगणना का सर्वे होने वाला है। उसमें नाम डलवाए इसके बाद बनेगा।

सवाल- जनपद के कितने अस्पतालों में मिलेगा इसका लाभ।

जवाब - जनपद के 21 निजी, दो पुरूष और महिला मंडलीय चिकित्सालय तथा सात सीएचसी में इस योजना के मरीजों का इलाज होगा।

सवाल- मेरा कार्ड बना है लेकिन निजी चिकित्सालय के लोग इसे वापस कर रहे हैं।

जवाब - जो चिकित्सालय इससे अनुबंधित नहीं होंगे वे इलाज नहीं करेंगे। जो अनुबंधित होंगे उन्हीं स्थानों पर इसका लाभ मिलेगा।

सवाल - इस कार्ड से कितनी बार इलाज करा सकते हैं।

जवाब - इस कार्ड से एक साल में चाहे जितनी बार इलाज कराए लेकिन केवल पांच लाख रुपये तक का ही इलाज करा सकते है। इन्होंने पूछे सवाल

राज कुमार गुप्ता नरायनपुर, अनूप कुमार शुक्ला मझवां, विद्याशंकर जमुआ, अनूप कुमार नरायनपुर, भोलानाथ अघवार, शिवम श्रीवास्तव नगर, श्याम कुमार सिंह स्टेशन रोड, डा. एके पांडेय अहरौरा, चंद्रबली यादव रामपुर, मनीष केशरी हरगढ़ बाजार, कौशलेश सिंह डिगुरपटटी, ओम प्रकाश सकरौड़ी, मो. सलीम अदलहाट, गुल्लू शर्मा विध्याचल, अजित पांडेय जमालपुर, बबलू सिंह परसबंधा, कृष्ण नंदन बुंदेलखंडी, रामकेश नरायनपुर, रमेश गौतम लहंगपुर, सुशीला देवी नरायनपुर, शुभम वर्मा घुरूहूपटटी, अमित सिंह चुनार आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.