Move to Jagran APP

कारिडोर के जरिए विध्य क्षेत्र की तरक्की को मिलेगी गति

कमलेश्वर शरण मीरजापुर शौर्य और संस्कार की धरती पर विध्य क्षेत्र अब समृद्धि की नई कहान

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 06:25 PM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 06:25 PM (IST)
कारिडोर के जरिए विध्य क्षेत्र की तरक्की को मिलेगी गति
कारिडोर के जरिए विध्य क्षेत्र की तरक्की को मिलेगी गति

कमलेश्वर शरण, मीरजापुर :

loksabha election banner

शौर्य और संस्कार की धरती पर विध्य क्षेत्र अब समृद्धि की नई कहानी लिखेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निजी रूप से प्रदेश के पिछड़ों इलाकों में शुमार विध्य क्षेत्र के विकास के लिए बेहद संजीदा हैं। बार-बार उनका यह कहना कि आने वाले समय में विध्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनेगा, उनकी प्रतिबद्धता को दोहराता है। उनकी मंशा के अनुरूप नवंबर माह के समापन के साथ विध्य कारिडोर का कार्य लगभग शुरू हो जाएगा।

विध्य कारिडोर के जरिए जहां विध्य क्षेत्र की तरक्की को गति मिलेगी वहीं जिले का माडल पूरी तरह बदल जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विध्य कारिडोर को लेकर बेहद गंभीर हैं। सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द विध्य कारिडोर का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर 331 करोड़ की लागत से बनने वाले विध्य कारिडोर के लिए नोडल अफसर नामित होने के बाद अधिकारियों की सक्रियता तेज हो गई है। शासन ने पर्यटन विभाग के विशेष सचिव शिवपाल सिंह को नोडल अफसर नामित किया है। मीरजापुर दौरे पर आए सीएम ने विध्य कारिडोर का निर्माण समय से कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि विध्यधाम का खाका जल्द ही जमीन पर उतरेगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपये का बजट भी आ चुका है। कारिडोर से बढ़ेगी विध्य पर्वत की खूबसूरती

सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट विध्य कारिडोर विध्यवासिनी मंदिर के साथ ही अष्टभुजा व काली माता मंदिर के अलावा विध्य पर्वत पर स्थित गेरुआ तालाब, मोतिया तालाब व गंगा घाटों की खूबसूरती बढ़ाएगा। कारिडोर के तहत मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ भी बनाया जाएगा। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। माडल और गौरव पथ के रूप में विकसित होगा विध्य कारिडोर

विध्य कारिडोर का निर्माण पूरा होने के बाद विध्य क्षेत्र अतिसुंदर नजर आएगा, जो देश-विदेश के लोगों को आकर्षक व आनंद की अनुभूति कराएगा। इससे विश्व पटल पर पहचान रखने वाला विध्य क्षेत्र और चमकेगा। सीएम योगी की इच्छा के अनुरूप माडल व गौरव पथ के रूप में विध्य कारिडोर विकसित होगा। सीएम ने कमिश्नर को विध्य कारिडोर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि निर्माण के लिए तत्काल पत्र भेजकर बजट की मांग की जाए। कारिडोर निर्माण में धन की कमी नहीं होगी। तेजी से गुणवत्ता के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। सीएम का निर्देश मिला है। जल्द से जल्द कारिडोर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, इसके लिए अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। कोशिश है कि नवंबर माह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए।

- रत्नाकर मिश्र, नगर विधायक, मीरजापुर

-------------------------- 287 भवन होंगे विस्थापित, मिलेगा 5284.87 करोड़

विध्य कारिडोर के तहत 50 फीट परिक्रमा पथ बनेगा। परिक्रमा पथ को जोड़ने वाले चार गलियों के अंतर्गत आने वाले भूखंड, दुकानों व आवासीय भवनों का मूल्यांकन किया गया है। इसमें कुल 287 भवन, दुकान व आवासीय भवनों को ढहाया जाएगा। इसके लिए सभी से सहमति पत्र ले लिया गया है। बैनामा होने के बाद सभी को दोगुना रेट के हिसाब से 5284.87 करोड़ रुपये दिया जाएगा। कार्य चौड़ाई के लिए प्रस्तावित फीट प्रभावित भवनों की संख्या कुल मूल्यांकन (लाख में) परिक्रमा पथ 50 फीट 92 भवन 1941.41

न्यू वीआइपी गली 35 फीट 24 भवन 660.27

पुरानी वीआइपी गली 45 फीट 97 भवन 1546.85

पक्का घाट गली 35 फीट 50 भवन 901.28

कोतवाली गली 35 फीट 24 भवन 235.06


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.