जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : क्षेत्र के उसरी पांडेय गांव निवासी रामनरायन (55) के अंगूठे को दांत से काट कर विक्षिप्त व्यक्ति ने अलग कर दिया। घायलावस्था में रामनरायन हाथ में कटे अंगूठे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों संग स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल भर्ती करते हुए उपचार शुरू कर दिया। गांव निवासी रामनरायन ने बताया कि गांव के एक विक्षिप्त युवक से काफी परेशान होकर सोमवार को उसे बांधकर रखने के लिए पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान विक्षिप्त ने अंगूंठे को मुंह में लेकर दांत से काट कर अलग कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक विक्षिप्त भाग निकला। घटना के बाद दर्द से कराहते हुए सीएचसी पहुंचा।
a