Move to Jagran APP

केंद्रों पर भंडारण समस्या धीमी गति से गेहूं की खरीद

जनपद में किसानों से गेहूं खरीद कच्छप गति चल रही है। कई क्रय केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं के भंडारण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से खरीद में परेशानी हो रही है। हांलाकि विध्याचल स्थित एफसीआइ से पीडीएस का उठान होने के कारण गेहूं रखवाने में थोड़ी राहत मिल रही है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 09:01 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2019 06:26 AM (IST)
केंद्रों पर भंडारण समस्या
धीमी गति से गेहूं की खरीद
केंद्रों पर भंडारण समस्या धीमी गति से गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में किसानों से गेहूं खरीद कच्छप गति चल रही है। कई क्रय केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं के भंडारण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से खरीद में परेशानी हो रही है। हांलाकि विध्याचल स्थित एफसीआइ से पीडीएस का उठान होने के कारण गेहूं रखवाने में थोड़ी राहत मिल रही है। बावजूद इसके जनपद में गेहूं के भंडारण की समस्या बनी हुई है। बावजूद इसके जनपद के 101 क्रय केंद्रों पर अब तक 69 हजार 489 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

loksabha election banner

किसानों से गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग के 11 केंद्र पर 10 हजार 908 एमटी, पंजीकृत सहकारी समिति 25 क्रय केंद्र पर 24 हजार 90 एमटी, एफपीसी के सात क्रय केंद्र पर 8804 एमटी, पीसीएफ के 38 क्रय केंद्र पर 9062 एमटी, यूपी एग्रो के चार क्रय केंद्र पर 1119 एमटी, कर्मचारी कल्याण निगम के तीन क्रय केंद्र पर 1498 एमटी और नैफेड के 12 क्रय केंद्र पर 13 हजार 563 एमटी गेहूं खरीद हुई है। इसके साथ ही भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र पर 442 एमटी गेहूं खरीद हुई है। जिला खाद्य व विपणन निरीक्षक अजीत कुमार त्रिपाठी के अनुसार गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपया प्रति कुंतल रखा गया है साथ ही किसानों को 20 रुपया प्रति कुंतल की दर से उतराई व छनाई दिया जा रहा है। किसानों को गेहूं क्रय का मूल्य आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में भेजा जा रहा है।

------------

साफ गेहूं नहीं आने से हो रही परेशानीक्रय केंद्रों पर कई किसान साफ गेहूं नहीं ला रहे है, जिससे क्रय केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद में परेशानी हो रही है। एसएमआई विशाल आनंद ने बताया कि साफ गेहूं नही लाने से किसानों का क्रय केंद्र पर ही साफ कराया जाता है।इससे गेहूं खरीद में विलंब होता है। किसान क्रय केंद्र पर गेहूं लाने से पूर्व साफ कर लें।

-------------

गेहूं भंडारण के लिए जगह की जरूरतजनपद में गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं के भंडारण के लिए व्यवस्था की जा रही है। जिसमें बालाजी इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में 1800 एमटी, एफसीआई गोदाम विध्याचल में खाद्यान्न उठान के सापेक्ष, आदि शक्ति राइस मिल लालगंज में एक हजार एमटी, मंडी समिति में 4500 एमटी, अहरौरा मंडी में एक हजार एमटी, अन्नपूर्णा वेयर हाउस लालगंज में 15 हजार एमटी गेहूं रखने क्षमता है। वहीं पगार लालगंज में अन्नपूर्णा वेयर हाउस द्वारा पांच हजार एमटी का गोदाम अतिरिक्त तैयार कराया गया है, लेकिन किरायेदारी निर्धारित नहीं होने के कारण आज तक नहीं लिया जा सका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.