Move to Jagran APP

सेल्फ आइसोलेशन में रहे विधायक व जनप्रतिनिधि, घरों में निपटाते रहे जनसमस्याएं

जनता क‌र्फ्यू के दूसरे दिन कोरोना के खिलाफ जंग में सोमवार को भी मंत्री विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि अपने घरों में ही रहकर जरूरी फाइलें निपटाते रहे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा मोबाइल पर आए फोन को अटेंड करने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को ताकीद करते रहे। हालांकि पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर तीन दिनों से खुद को आइसोलेट कर रखा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Mar 2020 07:41 PM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 10:14 PM (IST)
सेल्फ आइसोलेशन में रहे विधायक व जनप्रतिनिधि, घरों में निपटाते रहे जनसमस्याएं
सेल्फ आइसोलेशन में रहे विधायक व जनप्रतिनिधि, घरों में निपटाते रहे जनसमस्याएं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनता क‌र्फ्यू के दूसरे दिन कोरोना के खिलाफ जंग में सोमवार को भी मंत्री, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि अपने घरों में ही रहकर जरूरी फाइलें निपटाते रहे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा मोबाइल पर आए फोन को अटेंड करने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को ताकीद करते रहे। हालांकि पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर तीन दिनों से खुद को आइसोलेट कर रखा है। पिछले तीन दिनों से वह अपने घर में ही रहकर लोगों की समस्याओं को निपटा रहे हैं। इस बाबत उनके अत्यंत करीबी संजय सिंह गहरवार को फोन करने पर पूर्व एमएलसी से बातचीत हो सकी। इस दौरान विनीत सिंह ने कहा कि जान है तभी जहान है। सभी की जिदगी खतरे में है। ऐसे में देश के हित में खुद को घर में ही सीमित रखना बेहतर है। यह खुद से ज्यादा रोजाना मिलने-जुलने वाले सैकड़ों लोगों के जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेशन ज्यादा जरूरी है। दिनचर्या की चर्चा करते हुए पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि पहले दिन तो परिवार के बीच में आइसोलेट रखना अच्छा लगा लेकिन अब जनहित में लोगों की जान बचाए रखने के लिए मजबूरी में लोगों से दूर रहना पड़ रहा है। वह रोजाना लोगों के बीच रहकर जनसमस्याओं को निपटाते रहे हैं लेकिन अब जैसे लग रहा है कि भूख-प्यास सब खत्म हो गई है। सुबह उठने से ही लोगों की समस्याओं से रूबरू होने वाले पूर्व एमएलसी ने दिनचर्या निपटाने के बाद फोन से ही लोगों का हालचाल लेते रहे। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन जरूरी है लेकिन अब दिन नहीं कट रहे हैं। वे हमेशा लोगों के बीच रहने वाले हैं और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर जूझते रहे हैं। ऐसे में आम जनमानस के हित में ही घर में कैद होकर रहना पड़ रहा है। उन्होंने सभी लोगों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आह्वान को गंभीरता से लेते हुए कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के साथ ही खुद को सुरक्षित रहने की अपील की। फोटो 61-घनघनाते रहे फोन और सुनते रहे लोगों की समस्या

loksabha election banner

मीरजापुर : सोमवार को भी ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल अपने घर में ही परिजनों के बीच समय बिताते रहे। इस दरमियान विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के फोन घनघनाते रहे और वह समस्याओं का समाधान कराने में जुटे रहे। इस बीच सुबह दिनचर्या निपटाने के बाद आज भी पत्नी व बच्चों के बीच में जलपान करने के बाद वह विभागीय फाइलों को निपटाने में जुट गए। इसके साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों से लोगों के फोन भी आते रहे जिसे उन्होंने खुद अटेंड किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि कोरोना का कहर होने के कारण उन्होंने अपने पूरे स्टाफ को छुट्टी दे दी है। सभी कर्मचारी अपने-अपने घरों को निकल गए। ऐसे में वह सारे काम खुद निपटा रहे हैं। इसके लिए गेट पर ही उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर रखवा दिया है। वहां अपनी समस्याएं लेकर आने वालों को सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाने के साथ ही उनका पत्रक ले लिया जा रहा है और उसे आगे संबंधित अधिकारी के यहां फारवर्ड कर दिया जा रहा है। फोटो 64-मां विध्यवासिनी की पूजा-साधना में बित रहा ज्यादा समय

मीरजापुर : कोरोना कहर के कारण घर में ही रह रहे सदर विधायक रत्नाकर मिश्र का ज्यादा समय मां विध्यवासिनी की पूजा-साधना में बीत रहा है। इस बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि घर में ही रहकर जनसेवा करना पड़ रहा है। सभी लोगों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों में ही रहना चाहिए जिससे कोरोना का असर खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया है कि कोरोना से बचाव कर इस मुसीबत से उबरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुबह की दिनचर्या पूरी के बाद मां की पूजा की। उसके बाद से इक्का-दुक्का लोग आ-जा रहे हैं। उन्हें सुरक्षित रहने का सुझाव देने के साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी जा रही हैं। फोटो 62--परिजनों के साथ बीता रहे दिनचर्या, ले रहे अपनों का हालचाल

मीरजापुर : बसपा नेता परवेज खान भी लगातार अपने घर में ही खुद को सुरक्षित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का कहर आने के बाद दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। सुबह की दिनर्चा निपटाने के बाद घर में परिवार के बीच ज्यादा समय बीत रहा है। हालांकि इस बीच आफिसियल कार्यों को भी निपटाया जा रहा है। साथ ही अपनों का हालचाल भी लिया जा रहा है। यही नहीं, पार्टी से जुड़े लोग भी फोन कर उनका लगातार हालचाल ले रहे हैं। फिलहाल अपने यहां कारपेट कंपनी में भी जो लोग जुड़े हुए हैं उन्हें कोरोना को लेकर बचाव के लिए लगातार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। फिलहाल उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस संकट से देश उबर जाएगा और जनजीवन पुन: पटरी पर लौट आएगा। ऐसे में देश में फिर खुशहाली व तरक्की होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.