Move to Jagran APP

ममता को निराशा, महज एक मत से जीतीं आशा

त्रिस्तरीय पंचायत के उप चुनाव के लिए संबंधित ब्लाकों पर कड़ी सुरक्षा में मतगणना सोमवार को हुई। मतगणना पटेहरा कला में रोचक रही। पटेहरा कला के बहुती के क्षेत्र पंचायत में प्रत्याशी के जीत हार का अंतर महज एक वोट का था जिसके चलते वहां पर निवार्चन अधिकारी पवन कुमार प्रजापति पुर्नमतगणना करानी पड़ी। विकास खंड हलिया के सोठिया कला में विभा सिंह और राजगढ़ के खुटहा में मीरा देवी प्रधान चुनी गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 06:10 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 10:55 PM (IST)
ममता को निराशा, महज एक मत से जीतीं आशा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की संबंधित ब्लाकों पर कड़ी सुरक्षा में मतगणना सोमवार को हुई। मतगणना पटेहरा कला में रोचक रही। पटेहरा कला के बहुती क्षेत्र पंचायत में प्रत्याशी की जीत-हार का अंतर महज एक वोट का था। इसके चलते वहां पर निर्वाचन अधिकारी पवन प्रजापति को पुनर्मतगणना करानी पड़ी। विकास खंड हलिया के सोठिया कला में विभा सिंह और राजगढ़ के खुटहा में मीरा देवी प्रधान चुनी गई।

loksabha election banner

पटेहरा कला ब्लाक परिसर के मीटिग हाल में हुए मतगणना के अनुसार बहुती के क्षेत्र पंचायत सदस्य की उम्मीदवार आशा देवी को 318 मत प्रतिपक्षी ममता देवी को 317 मत मिले। इस तरह से ममता को निराशा, महज 1 मत से आशा देवी निर्वाचित हुईं। निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने आशा देवी को बीडीसी निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया। उप चुनाव में ही राहकला की संगीता देवी निर्विरोध रहीं उन्हें प्रमाणपत्र जारी किया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सूर्य नरायन पांडेय, इंस्पेक्टर मड़िहान राजीव सिंह, चौकी प्रभारी संतनगर चन्द्रशेखर सिंह, चौकी प्रभारी पटेहरा नवनीत चौरसिया आदि रहे। जमालपुर ब्लाक के सकरौडी क्षेत्र पंचायत सदस्य 66 नंबर के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा में हुई। उपचुनाव में पड़े कुल 643 मतों में से विजयी प्रत्याशी लवकुश को कुल 389 मत एवं बेचूलाल को 251 मत मिले वहीं 3 मत अवैध घोषित हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी को 138 मतों से पराजित किया। निर्वाचन अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्सयायन ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी जमालपुर अशोक कुमार, राजेश कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत रामवृक्ष पाल, रोहित सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह आदि मौजूद रहे।

-------------

सोठिया कला में विभा सिंह व खुटहां में मीरा बनी प्रधान

- जीत मिलते ही खुशी से झूम उठे समर्थक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : हलिया ब्लाक के सोठिया कलां ग्रामपंचायत के प्रधान पद के उप चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह सवा आठ बजे से शुरू हुई। सुबह साढ़े सात बजे ही जोनल मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार दुबे व निर्वाचन अधिकारी मेवा लाल ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। जोनल मजिस्ट्रेट व निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से मतपेटी को बाहर निकाला गया। कुल पड़े 1370 मतों में से 66 मत अवैध पाये गये। विभा सिंह को 997 मत प्राप्त हुए जबकि राकेश को 307 मत मिले। विभा सिंह ने राकेश को 690 मतों से हराया। सीओ लालगंज प्रमोद कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। निर्वाचन अधिकारी मेवालाल ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। राजगढ़ ब्लाक में निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह की निगरानी में मतगणना हुई। ग्राम पंचायत खुटहां में ग्राम प्रधान के उप चुनाव में मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय शिवधारी पूर्व प्रधान 1024 मत पाकर विजयी हुई। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इस्ताक खान को 600 वोट मिले, जिससे मीरा देवी ने इस्ताक खान को 424 मतों से पराजित किया। इस उप चुनाव में कुल 1662 मत डाले गए थे, जिसमें से 38 मत खारिज किए गए । आरओ व बीडीओ राजगढ़ रामचंद्र राम यादव ने निर्वाचित उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.