Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्राओं को मोबाइल में द‍िखाते थे अश्लील वीडियो, जांच के लिए टीम गठित

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:47 PM (IST)

    हलिया के एक कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो प्रसारित होने के बाद जांच के लिए टीम गठित की गई है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक बालिकाओं को अश्लील पिक्चर दिखाते थे और उन्हें बाइक पर घुमाते थे।प्रधानाध्यापक के व्यवहार पर आक्रोश जताया जिसके बाद जांच का आदेश दिया गया।

    Hero Image
    खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

    जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर एबीएसए हलिया ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारित वीडियो में कंपोजिट विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा 6- 7 -8 की बालिकाओं को अपने कक्ष में बुलाकर अपने मोबाइल से अश्लील पिक्चर तथा अदवां बैराज एवं कोटार नाथ अपने बाइक पर बैठाकर घुमाते देखे जा रहे है। आरोप है कि शुक्रवार को ग्रामीण विद्यालय पर पहुंचे और प्रधानाध्यापक के व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में विदेशी युवती ने नशे में क‍िया हंगामा, महि‍ला पुलिस ने भेजा मण्डलीय अस्पताल, देखें वीड‍ियो...

    उन्होंने टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। हलिया विकासखंड के उस कंपोजिट विद्यालय में कुल कक्षा 1 से 5 तक 174 तथा कक्षा 6 से 8 तक 356 बालक बालिकाओं की संख्या है। जहां पर विगत दिसंबर माह से नियुक्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में अध्यनरत बालिकाएं जब कापी चेक कराने उनके कक्ष में जाती हैं तो वे उन्हें बैठाकर अपने मोबाइल से गंदी- गंदी पिक्चर दिखाते हैं।

    जिसपर कुछ बालिकाओं ने आपत्तिजनक बीडीओ का विरोध भी किया। इसके पूर्व अपने बाइक तथा चार पहिया वाहन से सीनियर कक्षा की चार पांच की संख्या में बालिकाओं को बैठाकर अदवां बैराज तथा कोटार नाथ में ले जाया करते हैं। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी विभागीय जांच का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ेंइस्लाम की तारीफ तक तो ठीक था, हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ गया भारी, हुए गिरफ्तार

    इस संबंध में एसएमसी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद का कहना है कि कंपोजिट विद्यालय में नियुक्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा बालिकाओं को गंदा मोबाइल से फिल्म दिखाते हैं उनके द्वारा बताया गया है। शिक्षण कार्य नहीं करते हैं। बालिकाओं को अपने बाइक पर बैठाकर अदवां बैराज टहलाने के लिए ले जाते हैं। इस मामले की जानकारी होने के बाद क्षेत्र के अभ‍िभावकों में भी आक्रोश बना हुआ है। 

    बोले जि‍म्‍मेदार

    घटना की जानकारी मिली है। टीम जांच के लिए गठित की गई है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

    - प्रकाश चंद्र यादव खंड शिक्षा अधिकारी हलिया

    यह भी पढ़ें : बलिया के चक्की नौरंगा में गंगा का कहर, पांच और मकान गंगा की लहरों में समा गए, देखें वीड‍ियो...