Move to Jagran APP

ग्रामीण अंचलों में सकुशल संपन्न हुआ ईद-उल-फितर का त्योहार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार तहसील अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में ईद-दुल-फितर के

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jun 2018 07:32 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jun 2018 10:45 PM (IST)
ग्रामीण अंचलों में सकुशल संपन्न हुआ ईद-उल-फितर का त्योहार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार तहसील अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में ईद-दुल-फितर के मुबारक मौके पर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के ईदगाहों सहित इसके लिए निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने देश के अमन-चैन एवं सुख-शांति के लिए दुआख्वानी की। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर लोगों को ईद की मुबारक-बाद दी। इसके बाद तमाम लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाईं।

loksabha election banner

चुनार में भरपुर लाइन स्थित ईदगाह में मौलाना मुहम्मद मेराज, जामा मस्जिद मोची टोला में मुहम्मद अकील ने ईद की नमाज पढ़ाई। इसके साथ ही दरगाह शरीफ मजार के अंदर स्थित ईदगाह में, रमजानी मस्जिद टेकौर, कदम रसूल टेकौर, शाही मस्जिद गोल बाजार, ताजूल मस्जिद सराय के पीछे लाल दरवाजा, बेलबीर मस्जिद, गंगेश्वर नाथ मस्जिद सहित कोतवाली क्षेत्र के 34 स्थानों पर ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एके ¨सह, क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल शांति व्यवस्था में मय फोर्स डटे रहे। अदलहाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के गरौडी, भुइली, भलवा, निजामुद्दीनपुर, कौडिया, रसूलपुर व रसूलपुर खास ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक वृजेश ¨सह, वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद यादव शांति व्यवस्था हेतु सभी ईदगाहों पर चक्रमण करते रहे। अहरौरा : क्षेत्र के अहरौरा डीह स्थित बड़ी ईदगाह पर इमाम शकील अहमद ने ईद उल फितर की नमाज संपन्न कराई। जिसमें अहरौरा व आसपास के ग्रामीण इलाके के समुदाय के लोगों ने शिरकत कर ईद की नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा मुल्क के अमन-चैन व तरक्की के लिए दुआएं की। कमेटी के सदर जनाब बबलू खान, हाजी शमीम, मंजूर अंसारी, हनीफ, अजीज, लियाकत अली, असलम, वाहिद, सहजादे समेत हजारों की संख्या में लोग ईदगाह पर मौजूद थे। ईद के नमाज के बाद गंगा-जमुनी की तहजीब पर नगर के ¨हदू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दिया। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन के साथ चुनार तहसीलदार, लेखपाल एवं अहरौरा थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर, चौकी प्रभारी आलोक ¨सह दल बल के साथ मौजूद रहे। कैलहट : क्षेत्र के जलालपुर माफी, बंगला देवरिया, दीक्षितपुर आदि गांवों में स्थित मस्जिदों में विभिन्न गांव के मुस्लिम भाइयों ने सुबह ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सौहार्दपूर्वक मनाई ईद

श्रीनिवासधाम: छानबे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर नमाज अदा की। जिन स्थानों पर ईदगाह नहीं है वहां पर लोगों ने मस्जिद में नमाज पढ़ी। क्षेत्र के बिहसड़ा, नर्रोइया, करनीभावा, जरैला, हरगढ़, मिश्रपुर, गोगांव, पकरी, बसंत पट्टी, चितौली, गोगांव, नेगुरा बान ¨सह आदि गांवों में नमाज पढ़ी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.