Move to Jagran APP

मिलावटी शराब पीकर स्वास्थ्य व जीवन से न करें खिलवाड़

शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। जनता सस्ती व मिलावटी शराब पीने से हरसंभव परहेज करें। इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से ही शराब खरीदे। सस्ती शराब के चक्कर में ग्राहक को नुकसान उठाना पड़ सकता है। त्योहार आदि पर मिलावटखोरों द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है। मिलावटी शराब पीकर अपने स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद क्यूआर कोड देखकर ही शराब खरीदे। अवैध व मिलावटी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। विध्याचल मंडल में जनता निर्भीक होकर नकली मिलावटी शराब बनाने व बेचने वालों की सूचना 945446 561

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 06:02 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 11:35 PM (IST)
मिलावटी शराब पीकर स्वास्थ्य व जीवन से न करें खिलवाड़

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। जनता सस्ती व मिलावटी शराब पीने से हरसंभव परहेज करें। इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में उपभोक्ता को नुकसान उठाना पड़ सकता है। त्योहार आदि पर मिलावटखोरों द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें। अवैध व मिलावटी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। विध्याचल मंडल में जनता निर्भीक होकर नकली, मिलावटी शराब बनाने व बेचने वालों की सूचना 9454465618 (मीरजापुर), 945446 5619 (सोनभद्र), 9454465620 (भदोही) पर दे सकती हैं। मिलावटी सामान की बिक्री करने वालों की गुप्त सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जनमानस दुकान की चौहदी में बैठकर शराब पी सकते हैं। उक्त बातें उप आबकारी आयुक्त विध्याचल मंडल जितेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय प्रश्न पहर कार्यक्रम में लोगों के प्रश्नों के जवाब दिया। कहा कि होली के मददेनजर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर 10 मार्च को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

loksabha election banner

सवाल : मिलावटी शराब बिक रही है।

जवाब : मिलावटी व अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

सवाल : शराब कहा पी सकते हैं।

जवाब : शराब दुकान की चौहददी के अंदर बैठकर पी सकते हैं। चौहददी के बाहर अथवा सड़क पर पीने वालों पर कार्रवाई होगी। अंग्रेजी व बीयर दुकान पर शराब पीने की व्यवस्था नहीं है।

सवाल : छानबे के विजयपुर में लोग सड़क पर बैठकर शराब पीते हैं।

जवाब : मामला संज्ञान में आया है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई कराई जाएगी।

सवाल : जनपद में कितने लोगों को बार का लाइसेंस जारी किया गया है।

जवाब : जनपद में केवल अमित जायसवाल इमरती रोड और कोर्णाक होटल को बार का लाइसेंस विभाग द्वारा जारी किया गया है।

सवाल : मड़िहान क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध शराब बन रही है।

जवाब : अवैध शराब बनाकर बेचने की जानकारी मिली है। लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी।

सवाल : ईंट भट्ठों पर धड्ल्ले से अवैध शराब बनाई जा रही है।

जवाब : ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण कराया जाएगा। अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई होगी।

सवाल : शराब की दुकान कैसे मिलती है।

जवाब : क्षेत्र में दुकान खाली होने पर आनलाइन आवेदन करें। लाटरी के द्वारा दुकान का चयन होता है। सभी विवरण पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

सवाल : राजमार्ग पर शराब की दुकान होनी चाहिए अथवा नहीं।

जवाब : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा राजमार्ग पर शराब की दुकान का आवंटन नहीं होता है।

सवाल : नकली शराब की पहचान कैसे करें।

जवाब : केवल सरकारी दुकान से शराब ले। सरकारी दुकान से शराब लेते समय सील चेक करें साथ ही बोतल से ढक्कन तक लगा क्यूआर कोर्ड भी अवश्य चेक करें। थोड़ी सी भी शंका होने पर तत्काल वापस करके दूसरा लें। यदि मिलावटी शराब की शंका हो तो तत्काल सूचित करें कार्रवाई होगी।

सवाल : एक व्यक्ति को कितनी दुकाने आवंटित हो सकती है।

जवाब: वर्तमान समय में शराब की दुकान आनलाइन आवेदन के बाद लाटरी के द्वारा दी जाती है। एक व्यक्ति को अब पूरे देश में केवल अधिकतम दो दुकाने ही मिल सकती है।

सवाल : शराब की दुकान खाली है।

जवाब : वर्तमान समय में छह देशी शराब, एक अंग्रेजी शराब, दो बीयर की दुकानों को खोला जाना है। इसके लिए 16 मार्च को लाटरी खोली जाएगी।

सवाल : होली पर शराब की दुकानें कब बंद रहेंगी।

जवाब : होली के मददेनजर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने 10 मार्च को शराब की सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। इच्छुक व्यक्ति एक दिन पहले ही खरीद लें।

सवाल : शराब की दुकान मंदिर के पास खुलनी चाहिए।

जवाब : शराब की दुकान किसी भी मंदिर, मस्जिद या धार्मिक स्थल के पास जारी नहीं किया जाता है।

सवाल : शराब कैसे छोड़ें।

जवाब : शराब पीना बुरी आदत है। शराब पीना छोड़ने के लिए मजबूत दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए।

इन्होंने पूछे प्रश्न

डा. पुष्पेंद्र सिंह नीबी गहरवार, दीपक मिश्रा पटेहरा, ज्ञानधर शुक्ला सीखड़, राहुल दुबे पटेहरा, विकास अहरौरा, मो. शफीक, अनिल कुमार जमुआ कछवा, लक्ष्मण अहरौरा।

होली त्योहार पर बरतें सावधानी

- होली के दौरान रहे सतर्क व सजग।

- जनता मिलावटखोरों से सावधान रहें।

- सरकारी दुकान से ही खरीदे शराब।

- सील बंद शराब की बोतल ही ले।

- बोतल के ढक्कन व सीसी तक क्यूआर कोड लगा हो।

- बोतल में सील से छेड़छाड़ लगे तो तत्काल करें वापस।

- नकली शराब की सूचना 9454465618 (मीरजापुर), 9454465619 (सोनभद्र), 9454465620 (भदोही),


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.