Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए ब्लाकों पर उमड़े उम्मीदवार

जागरण संवाददाता मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य अ

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 08:48 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 08:48 PM (IST)
पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए ब्लाकों पर उमड़े उम्मीदवार
पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए ब्लाकों पर उमड़े उम्मीदवार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी नामांकन मंगलवार को ब्लाकों पर हुआ। नामांकन के लिए सभी ब्लाकों पर व्यवस्था किया गया था। नामांकन में उम्मीदवारों की संख्या के चलते देर शाम तक नामांकन हुआ। विकास खंड सीखड़ में 506, जमालपुर 1453, चील्ह 967, नरायनपुर चुनार 1238, पहाड़ी 881, छानबे ग्राम पंचायत सदस्य छोड़कर 1679 उम्मीदवार नामांकन कर चुके थे, शेष ब्लाकों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी।

loksabha election banner

पहाड़ी ब्लाक कार्यालय पर प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए सुबह 8 बजे से प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया शाम 5 बजे तक पर्चा भरने का समय था, लेकिन प्रत्याशियों की अत्यधिक संख्या होने के कारण देर शाम 6:30 बजे तक नामांकन कार्य चलता रहा। रिटर्निंग अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि 375 लोगों ने ग्राम प्रधान पद, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 157 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 349 ने पर्चा भरा। खंड विकास अधिकारी उषा पाल, एडीओ पंचायत धनंजय कुमार ,थानाध्यक्ष देख रेख में नामांकन प्रक्रिया हुई ।

नरायनपुर में 1238 ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : विकास खंड नरायनपुर में पंचायत चुनाव हेतु नामांकन के पहले दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 1238 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। शाम करीब साढ़े बजे तक काउंटर पर पर्चा दाखिल करने वाले डटे रहे। निर्वाचन अधिकारी रामाशीष ने बताया कि 13 टेबुल पर प्रधान पद के लिए 481, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 362 तथा 7 टेबुल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 395 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। देर रात तक ब्लॉक कार्यालय में इसकी ऑनलाइन फीडिग की जा रही थी। विकास खंड सीखड़ में 35 ग्राम पंचायत, 45 क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन करने के पहले दिन प्रधान पद के 209, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 212 व सदस्य ग्राम पंचायत के 85 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सोमवार को कुल 506 नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि नामांकन पत्रों को जमा करने के लिए बीडीसी के लिए तीन व प्रधान पद व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए न्याय पंचायत के सापेक्ष छह स्थानों पर फार्म जमा कराए गए। फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों व समर्थकों की भीड़ लगी रही। शारीरिक दूरी के नियम तार तार रहे। चाहे उम्मीदवार हो या उनके समर्थक या चुनावकर्मी सभी ने कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज किया। तहसीलदार अरुण कुमार गिरी, थानाध्यक्ष कछवा अमित सिंह मौजूद थे। जमालपुर ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए 99 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए 476 प्रत्याशियों ने, 120 क्षेत्र पंचायत पद के लिए 507 एवं 1251 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 470 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मदारपुर डकही एवं रोशनहर न्याय पंचायत के काउंटर पर प्रधान पद के प्रत्याशियों ने शाम छ: बजे तक नामांकन किया। आरओ वीरेंद्र कुमार पाठक एवं बीडीओ हेमंत कुमार सिंह की देखरेख मे नामांकन हुआ। एडीओ आईएसबी राकेश कुमार सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत शिवम चौधरी आदि रहे। कोन में प्रधान के लिए 381 ने किया नामांकन

चील्ह : विकास खंड कोन क्षेत्र के 44 ग्राम पंचायत में प्रथम दिन प्रधान पद के लिए 381 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 61 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 392 नामांकन पत्र तथा 579 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मात्र 194 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के प्रथम दिन क्षेत्र के भारी संख्या में प्रत्याशियों ने चिलचिलाती धूप में खड़े होकर नामांकन किया। मतदाता सूचियों में त्रुटि होने के कारण प्रत्याशी परेशान दिखाई दिए। छानबे विकास खंड के 97 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए 966 और 139 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 713 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रभारी खंड विकास अधिकारी ऋषि मुनि उपाध्याय ,एडीओ पंचायत रविकांत ओझा ,एडीओ.अवनीश यादव ,और आन्य कर्मचारी लगे रहै । पहाड़ी में प्रधान पद के लिए 375 व क्षेत्र पंचायत के लिए 349 नामांकन

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : दिव्यांग व महिलाएं नामांकन करने पहुंचे

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन मंगलवार को भारी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए ब्लाक परिसर में भीड़ लगी रही। इस दौरान दिव्यांग व महिलाओं ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन पत्र जमा करने समर्थकों के साथ पहुंचे। सड़क पर उमड़ा लोकतंत्र का मेला कोरोना पर भारी दिखाई दिया। अधिकतर लोग मास्क भी नही लगाए दिखाई दिए। 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। 15 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। नामांकन के पहले दिन दिव्यांग भी पर्चा भरने के लिए पहुंचे। बनवारी गांव निवासी जितेन्द्र सिंह दोनों पैर से दिव्यांग हैं और 8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ट्राईसाइकिल चलाकर लालगंज ब्लाक परिसर पहुंचे। डीसी मनरेगा एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी मोहम्मद नफ़ीस ने दिव्यांग के पर्चे को काउन्टर पर जमा कराया। एसडीएम व सीओ ने नामांकन का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार नामांकन फार्म जमा करने के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ जुट गई। काउंटर खुलते ही प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र को जमा किया है। बीडीओ की ओर से ग्राम प्रधान के नामांकन पत्र जमा करने के लिए न्याय पंचायत वार काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर फार्म जमा करने के लिए एआरओ तैनात रहे। ग्राम पंचायत नौगवा के दोनों पैर से दिब्यांग कलंदर बीडीसी फार्म वार्ड नंबर तीन से जमा करने के लिए हौशला दिखाते हुए मुख्यालय पर पंहुचा जिस पर उसका फार्म प्राथमिकता के आधार पर जमा किया गया है। एसडीएम लालगंज अमित कुमार शुक्ला, सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह ने नामांकन के संबंध में बीडीओ रामदरश चौधरी से जानकारी लिया है। भीड़ ज्यादा होने के कारण ब्लॉक मुख्यालय से भटवारी हलिया मार्ग 500 मीटर आधा घंटे जाम रहा। निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार अधिशासी अभियंता सिचाई कनहर नहर ने बताया कि सुबह 8 बजे से नामांकन पत्रों को जमा कराया जा रहा है। एडीओ पंचायत पीयूष दूबे, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मतवार रामनगीना यादव डटे रहे। फार्म -26- सिटी ब्लाक में प्रधान के लिए बिके 1033 फार्म

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन के साथ फार्म की बिक्री भी मंगलवार को हुई। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी डा. नीतू सिंह सिसौदिया के निर्देशन में फार्म की बिक्री हुई। सहायक बद्रीनाथ ने बताया कि 43 सहित कुल 1191 फार्म की बिक्री अबतक हो चुकी है। सिटी ब्लाक के रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि ग्राम प्रधान का 4, क्षेत्र पंचायत सदस्य 12 और ग्राम पंचायत सदस्य का 83 सहित 99 फार्म की बिक्री हुई। अबतक ग्राम प्रधान 1037, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1174 और ग्राम पंचायत सदस्य का 1602 सहित 3813 फार्म की बिक्री हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.