Move to Jagran APP

ईद मिलादुन्नबी के रुप में मना हजरत मोहम्मद का जन्मदिन

चुनार नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन अकीदत एवं जोशो-खरोश के साथ तनाया गया। इस मौके पर सुबह दरगाह शरीफ मोहल्ला से जुलूस निकला जो परंपरागत मार्ग टेकौर, पीरवाजी शहीद, कसाई महाल, मोची टोला होते हुए रस्तोगी तिराहे से मुख्य बाजार होते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर समाप्त हुआ। इस जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, आजाद अहमद, वकील अहमद, नईम अंसारी, जलील खां, अशफाक अहमद, मौलाना मोहम्मद आजम, हाफिज सुलेमान अंसारी आदि रहे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 09:48 PM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 11:23 PM (IST)
ईद मिलादुन्नबी के रुप में मना हजरत मोहम्मद का जन्मदिन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन अकीदत एवं जोशो-खरोश के साथ तनाया गया। इस मौके पर सुबह दरगाह शरीफ मोहल्ला से जुलूस निकला। नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, आजाद अहमद, वकील अहमद, नईम अंसारी, जलील खां, अशफाक अहमद, मौलाना मोहम्मद आजम, हाफिज सुलेमान अंसारी आदि रहे।

loksabha election banner

अपराह्न करीब तीन बजे कालूशहीद मुहल्ले से जुलूस निकला। मो. कामिल फारूकी, वकील अंसारी, टीपू खान, भुट्टो खान, मु. जाहिद, नसीम खान आदि थे। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अजय कुमार ¨सह चुनार कोतवाली में डेरा डाले रहे। जुलूस की व्यवस्था में क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मय फोर्स चक्रमण करते रहे। दो सौ गरीबों को कंबल बांटे गए। मोहल्ला सब्जीमहाल में सरवर-ए-आलम वेलफायर सोसायटी की ओर से जरूरतमंदों में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया। मकसूद आलम, मिठाई, मजहर कुरेशी, मोहम्मद सुल्तान, हाजी इकराम कुरैशी, औरंगजेब हाशमी, कमालुद्दीन खान, मोहम्मद अफसर अली आदि थे। संचालन कमलेश्वर प्रसाद कमल ने किया। नरायनपुर : भलवां गांव में जुलूस निकाल कर जश्न मनाया गया। ऊंट, घोड़ा, पैदल साथ चल रहे लोग बैनर पोस्टर के नारा लगा रहे थे। अब्दुल कलाम अंसारी, सैफ अंसारी, दानिश अंसारी, फारूक अली, मक़सूद सिद्दीकी, जाम महबूब आलम, साहिल अंसारी, बदरूद्दीन आदि थे। अदलहाट: पथरोरा ग्राम से जुलूस निकल कर विसौरा गेट से होता हुआ पथरौरा मदरसा पर समाप्त हुआ। जुलूस में हाजी सुलेमान, हाजी आमीर, जुल्फकार अली, मो. शमी, मौलाना अब्दुल रहीम, सलामत अली, नसरूद्दीन आदि रहे।

सीखड़ : ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित ईदगाह पर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पचराव, हासीपुर,बगहा, डोमनपुर, पाहो, धनैता आदि गांवों से जुलूस निकल खैरा चौराहा पर एकत्रित हुआ। वहां से कर्बला पर पहुंच कर समाप्त हुआ। मुनौबर अली, मु. मुकतार, मो. सलीम, मो. असलम आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.