Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से भागी तो गली में ही पकड़ी गई, लव जिहाद में फंसाने वाला युवक दे रहा धमकी- लड़की को वह उठाकर ले जाएगा चाहे…

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:58 AM (IST)

    मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी को टेंपो चालक ने लव जिहाद में फंसा लिया। आरोपी युवक ने किशोरी को फोन कर घर बुलाया जिसके बाद किशोरी 50 हजार रुपये और गहने लेकर घर से निकल गई लेकिन परिजनों ने उसे घर की गली में ही पकड़ लिया। आरोपी युवक ने पीड़ित परिजनों को धमकी दी कि वह किशोरी को उठाकर ले जाएगा।

    Hero Image
    लव जिहाद में 17 वर्षीय किशोरी को फंसाने के मामले में विरोध जताते भाजपाई और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मंदिर के बाहर ठेले पर फूल बेचने वाली किशोरी को टेंपो चालक ने लव जिहाद में फंसा लिया। युवती को फोन कर उसे घर बुला लिया। किशोरी अपने घर से 50 हजार रुपये और अपनी शादी के लिए और मां के रखे गहनों को लेकर निकल गई, लेकिन परिजनों ने उसे घर की गली में ही पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आरोपी युवक ने पीड़ित परिजनों को फोन कर धमकी दी कि लड़की को तो वह उठाकर ले जाएगा, चाहे तुम्हारा कत्ल ही क्यों न करना पड़े? भाजपा महिला मोर्चा व हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में किया। किशोरी की मां ने तहरीर देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    यह है पूरा मामला

    पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी व्यक्ति एक मंदिर के बाहर फूल बेचने का काम करता है। पिता के साथ फूल बेचने कभी-कभी उसकी 17 वर्षीय बेटी भी आ जाती है। दूसरी ओर, पावली खास गांव निवासी मुस्लिम युवक बेगमपुल से पल्लवपुरम और दौराला तक टेंपो चलाता है। 

    युवक की किशोरी से पहचान हुई तो वह बात करने लगा। युवती को अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया। आरोप है कि फोन पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ तो युवती को लव जिहाद में फंसाकर उससे शादी करने का दावा करने लगा। 

    पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि बालिग होने पर वह अपनी बेटी की शादी करनी है, उसके लिए वह कपड़े और गहने बनवाकर रख रही हैं। कहा कि बुधवार रात को आरोपी युवक ने किशोरी को घर से आने को कहा। 

    किशोरी अपने घर में रखे हुए 50 हजार रुपये, अपनी शादी के लिए रखे गहने और अपनी मां के भी वह लेकर निकल गई। किशोरी को उसके परिजनों ने पकड़ लिया। तभी आरोपी युवक ने किशोरी के मोबाइल पर कॉल कर उसके परिजनों को धमकी दी कि लड़की को मैं लेकर ही जाऊंगा, चाहे तुम्हारा कत्ल ही क्यों न करना पड़े। 

    इसकी जानकारी भाजपा महिला मोर्चा में पल्लवपुरम मंडल अध्यक्ष सुनीता रस्तोगी, भाजपाई दिनेश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के मनोज त्यागी, पूर्व कैप्टन सतवीर सिंह, जर्नादन शर्मा, वेदप्रकाश त्यागी, सत्यप्रकाश शर्मा, मोनू चौधरी आदि पहले पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों से मिले और मामला जाना। 

    इसके बाद पीड़ित परिजन भाजपाइयों संग थाने पहुंचा। किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि तहरीर मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी घर से फरार है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

    यह भी पढ़ें: Meerut News: बारात में चढ़त के दौरान फायरिंग-पथराव, थाने तक पहुंची आवाज… फिर भी पुलिस ने कर दी देर