Move to Jagran APP

UP Nikay Chunav 2022: मेरठ में तैयारियां तेज, बूथ से लेकर मतगणना स्थल तक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

UP Nikay Chunav 2022 मेरठ में निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को दी जिम्मेदारी। डीएम बोले-चुनाव से पहले पूरी करनी होंगी व्यवस्था हर स्तर पर बरतनी होगी सतर्कता। आने वाली दिक्‍कतों को दूर करने पर किया गया विचार।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTPublished: Fri, 07 Oct 2022 12:07 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 12:07 PM (IST)
Meerut News मेरठ में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। UP Nikay Chunav 2022 मेरठ में निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर नोडल अधिकारी बनाया है। गुरुवार को नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से पहले सभी तरह की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सामने आ रही दिक्कतों को दूर करने पर भी मंथन हुआ।

loksabha election banner

अधिक सतर्क होकर काम करना होगा

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम दीपक मीणा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को अधिक सतर्क होकर कार्य करना होगा। चुनाव संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों को नोडल बनाकर जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारी समय से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें और दिक्कतों को दूर करने पर जोर दें।

ये अफसर रहे मौजूद

डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम, एसीएम चुनाव बूथ, मगणना स्थल और अन्य व्यवस्थाओं का अभी से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही पूरी कर लें। बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम नगर दिवाकर सिंह, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ऐसे होगा जिम्मेदारी का निर्वाह

निकाय चुनाव के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए कार्मिकों की डयूटी चार्ट, परिवहन व्यवस्था, मतगणना स्थलों का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन, कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था आदि को लेकर अधिक सतर्कता बरती जाएगी। बीएलओ द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे पुनरीक्षण कार्यों की निगरानी भी अधिकारियों को करनी होगी। इसके अलावा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम से संबंधित की जा रही कार्यवाही के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ समन्वय बनाने और सूचना भी उपलब्ध करना होगा।

निकाय चुनाव के लिए अफसरों को मिली जिम्मेदार

मेरठ : जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम दीपक मीणा की ओर से आगामी नगरीय निकाय चुनावों की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है। सीडीओ शशांक चौधरी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। एडीएम वित्त पंकज वर्मा को परिवहन, लेखन सामग्री आदि की व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह एडीएम सिटी दिवाकर सिंह को प्रेक्षक व्यवस्था, एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी को शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।

इन्‍हें सौंपा गया जिम्‍मा

सीडीओ शशांक चौधरी और एडीएम एलए को डाकमत पत्र व्यवस्था, एडीएम वित्त पंकज वर्मा और मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा को निर्वाचन व्यय लेखा, अपर आयुक्त नगर निगम प्रमोद कुमार, एडीएम ई अमित कुमार, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक को आदर्श आचार संहिता एवं शांति व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। एडीएम ई अमित कुमार को वीडियोग्राफी, सीसीटीवी का प्रभारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल कुमार सक्सेना व पंकज कुमार को सूचना का प्रेषण व स्केनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रेस मीडिया प्रभारी बनाया

जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार को भोजन व्यवस्था और एडीएम सिटी दिवाकर सिंह को प्रेस मीडिया प्रभारी बनाया गया है। मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा को यात्रा भत्ता व नाश्ता व्यवस्था, एडीएम पंकज वर्मा को टैंट-फर्नीचर-स्ट्रांग रूम-लाइट और नगर आयुक्त अमितपाल शर्मा को पेयजल व सफाई का जिम्मा मिला है। सीएमओ डा अखिलेश मोहन को चिकित्सा, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह को निर्वाचन पास जारी करने की जिम्मेदारी मिली है। एडीएम वित्त, सीएमओ, एसपी ट्रैफिक को कार्मिक कल्याण व्यवस्था, एडीएम सिटी, एसपी देहात, एसपी सिटी को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया है। नगर आयुक्त को सूची, मानचित्र छपाई व्यवस्था और एडीएमई व सीएमओ को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.