Move to Jagran APP

UP Chunav 2022: विधानसभा टिकट के लिए मेरठ के कांग्रेसियों ने पेश की दावेदारी,लखनऊ में हुआ साक्षात्‍कार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक-एक प्रताशियो के दावों की गहनता से जांच की। चुनाव तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता जनता के हर दुख दर्द में शामिल हो। भाजपा के खोखले दावों को जनता में बेनकाब करें।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 11:10 PM (IST)
UP Chunav 2022: विधानसभा टिकट के लिए मेरठ के कांग्रेसियों ने पेश की दावेदारी,लखनऊ में हुआ साक्षात्‍कार
लखनऊ पहुंचे दावेदार, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दावेदारों के लिए साक्षात्कार।

मेरठ, जागरण संवाददाता। UP Chunav 2022 विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई। मेरठ से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने टिकट के लिए अलग-अलग विधानसभाओं से दावेदारी ठोकीं है। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सामने साक्षात्कार दिया है। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया राष्ट्रीय महासचिव व उप्र प्रभारी प्रियंका वाड्रा के निर्देश पर शुरू हो गई है।

loksabha election banner

गहनता से जांच

प्रदेश अध्यक्ष ने एक-एक प्रताशियो के दावों की गहनता से जांच की। चुनाव तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता जनता के हर दु:ख दर्द में शामिल हो। भाजपा के खोखले दावों को जनता में बेनकाब करें। पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक, व सचिव अजित कुमार डोला ने प्रदेश अध्यक्ष से पहले सभी आवेदकों के दावों की समीक्षा की।

कहां से किसने की टिकट की दावेदारी

किठौर विधानसभा: डा. जफरुल्ला ,बबिता गुर्जर, हेमंत प्रधान,रुस्तम सैफी,हरिओम त्यागी,डा. जाहिद वाहिद त्यागी व दयाचंद जाटव, अभिमन्यू त्यागी ।

सिवाल खास विधानसभा: अरविंद तालियान, मनोज चौहान कुराली, जगदीश शर्मा, गुलजार चौहान, अरुण त्यागी। हस्तिनापुर विधानसभा: आशाराम ,एड. रघु प्रताप, राजेंद्र जाटव, हरकिशन अंबेडकर।

सरधना विधानसभा: जीत खान तोमर, वसी अहमद ,जोन कुमार उपाध्याय ,शेर मोहमद ।

मेरठ दक्षिण विधानसभा: महेंद्र शर्मा, पंडित माया प्रकाश शर्मा, धूम सिंह गुर्जर, ठाकुर तेजवीर सिंह, इरशाद पूठी,रुस्तम सैफी, इरफान सैफी,नसीम सैफी व नफीस सैफी।

मेरठ कैंट विधानसभा: अखिल कौशिक, मंजीत सिंह कोछड़, राजकेसरी,कमल जायसवाल व रोबिन नाथ गोलू ।

मेरठ शहर विधानसभा: अनिल शर्मा, रंजन शर्मा, शहजाद यूसुफ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.