Move to Jagran APP

UP Board Result: मेरठ और आसपास के जिलों के कक्षा 10 और 12 के टापरों के बारे में जानने को पढ़ें यह खबर

UP Board Result 2022 उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को रिजल्‍ट घोषत किया। यहां कक्षा 10 और 12 के मेेरठ और आसपास के जिलों के टापरों का अंकों सहित विवरण पढ़ें। प्रदेश और मेरठ जिले के टापरों के अंकों की तुलना भी की गई है।

By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 07:30 AM (IST)
Hero Image
मेरठ और आसपास के जिलों के कक्षा 10 और 12 के टापरों का विवरण
मेरठ, जागरण संवाददाता। UP Board Result 2022 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। आइए मेरठ और आसपास के जिलों के कक्षा 10 और 12 के टापरों पर एक नजर डालें।

मेरठ

10वीं टापर

श्रेयांस कुमार

563/600

एसडीएसएसएम इंटर कालेज, कंकरखेड़ा

12वीं

सौरभ कुमार

453/500

एमएसएस इंटर कालेज, रिठानी

--------------

सहारनपुर

10वीं

नमरा

554/600

श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज, देवबंद, सहारनपुर

12वीं

श्रुति चौहान

444/500

एसपीएमएसवीएम इंटर कालेज, सहारनपुर

--------------

मुजफ्फफरनगर

10वीं

देवांश कुमार

554/600

सीसीएसजे इंटर कालेज, मीरापुर तिसंग

12वीं

अजय कुमार शर्मा

451/500

एसएस निकेतन इंटर कालेज, खतौली

--------------

बुलंदशहर

10वीं

अंकुर कुमार

562/600

डीडीएसएस सरस्वती शिशु मंदिर, सिंकदराबाद

12वीं

सचिन सैनी

442/500

पीएसएसवीएम इंटर कालेज, जहांगीराबाद

--------------

बिजनौर

10वीं

अलीना प्रवीन

564/600

जीआइसी, झालू

12वीं

अक्षरा कौशिक

448/500

बालराम कुंवर एसवीएम इंटर कालेज, नहटौर

--------------

बागपत

10वीं

मानसी

562/600

नानकचंद सरस्वती विद्या मंदिर, अमीनगर सराय

12वीं

आकांक्षा शर्मा

445/500

आदर्श शिक्षा मंदिर, बागपत

--------------

शामली

10वीं

आर्यन मलिक

558/600

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, शामली

10वीं

तनिष्का

558/600

शिवम हायर सेकेंडरी स्कूल, मालैंडी

12वीं

निखिल चौधरी

433/500

देवी उमराकौर वैदिक इंटर कालेज, बनत

...............

रिजल्ट : प्रदेश के टापर बनाम मेरठ जिले के टापर

उप्र टापर : प्रिंस पटेल

कक्षा : 10वीं

स्कूल : अनुभव इंटर कालेज मुरलीपुर रार कानपुर नगर

अंक : 586-600, 97.67 प्रतिशत

मार्कशीट

हिंदी : 98

अंग्रेजी : 99

गणित : 100

विज्ञान : 100

सामाजिक विज्ञान : 93

ड्राइंग : 96

मेरठ टापर : श्रेयांश कुमार

कक्षा : 10वीं

स्कूल : सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज कंकरखेड़ा

अंक : 563/600, 93.83 प्रतिशत

मार्कशीट

हिंदी : 95

अंग्रेजी : 88

गणित : 97

विज्ञान : 97

सामाजिक विज्ञान : 87

ड्राइंग : 99

-------

उप्र टापर : दिव्यांशी

कक्षा : 12वीं, विज्ञान वर्ग

स्कूल : जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधानगर फतेहपुर

अंक : 477-500, 95.4 प्रतिशत

मार्कशीट

हिंदी : 93

अंग्रेजी : 86

गणित : 100

फिजिक्स : 99

केमिस्ट्री : 99

मेरठ टापर : सौरभ कुमार

कक्षा : 12वीं, विज्ञान वर्ग

स्कूल : महावीर शिक्षा सदन इंटर कालेज रिठानी

अंक : 453-500, 90.60 प्रतिशत

मार्कशीट

हिंदी : 91

अंग्रेजी : 75

गणित : 99

फिजिक्स : 94

केमिस्ट्री : 94

.............................................

गांव के हुनर ने शहर के टैलेंट को पछाड़ा

मेरठ,  जागरण संवाददाता। कोविड के बाद हुई पहली बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन में गांव के हुनर ने शहर के टैलेंट को मात दे दी है। जिले में कक्षा 10वीं व 12वीं में टाप-10 में स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में 50 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। कक्षा 10वीं में जिले में टाप-10 स्थान पर 16 मेधावी हैं जिनमें से 10 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वहीं कक्षा 12वीं में जिले में टाप-10 स्थान पाने वाले 13 छात्र-छात्राओं में पांच ग्रामीण परिवेश के हैं।  

स्वकेंद्र में परीक्षा देने वाली छात्राओं का परिणाम बेहतर 

स्वकेंद्र पर परीक्षा देने वाली छात्राओं का परिणाम बेहतर रहा है। जिले के टाप-10 में उन्हीं स्कूलों की छात्राओं ने टाप-10 में स्थान बनाया है जहां स्वकेंद्र था। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया था वहां की छात्राओं को नजदीकी बालिका विद्यालय में परीक्षा देने जाना पड़ा था। ऐसी एक भी छात्रा जिले की टाप-10 या उसके आस-पास भी नहीं है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।