Move to Jagran APP

UP Board Exams Form: जानिए कितने लाख परीक्षार्थियों ने भरा रेगुलर बोर्ड परीक्षा फार्म

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मंडलों के 17 जिलों में 1078424 छात्र-छात्राओं ने रेगुलर बोर्ड परीक्षा फार्म भरा है। इस कक्षा नौ और 11 के लिए कम रजिस्‍ट्रेशन हुए हैं।

By Prem BhattEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 06:55 AM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 06:55 AM (IST)
यूपी बोर्ड के लिए 10वीं में 3,609 और 12वीं में 15,319 परीक्षार्थियों ने प्राइवेट फार्म भरा है।

मेरठ, जेएनएन। UP Board Exams Form माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मंडलों के 17 जिलों में 10,78,424 छात्र-छात्राओं ने रेगुलर बोर्ड परीक्षा फार्म भरा है। इनमें 10वीं में पंजीकृत 5,79,081 परीक्षार्थी और 12वीं में 4,99,343 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के आवेदन को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी 10वीं के 542 और 12वीं के 471 छात्रों के फोटो अपलोड नहीं हो सके हैं। वहीं 10वीं में 3,609 और 12वीं में 15,319 परीक्षार्थियों ने प्राइवेट फार्म भरा है।

loksabha election banner

नौवीं-11वीं में कम हुए पंजीकरण

नौवीं-11वीं के अग्रिम पंजीकरण और 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा आवेदन के विवरणों को पिरषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी। इस सत्र के लिए नौवीं व 11वीं में हुए अग्रिम पंजीकरण में बोर्ड परीक्षा से कम पंजीकरण हुए हैं। नौवीं व 11वीं में इस साल कुल 10,15,091 छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हुए हैं। इनमें नौवीं में 5,57,708 छात्र और 11वीं में 4,57,383 छात्रों के पंजीकरण हुए हैं। 10वीं-12वीं की तुलना में इस साल नौवीं-11वीं में 63,333 छात्र कम पंजीकृत हुए हैं।

जिलेवार पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या

जिला 10वीं 12वीं

आगरा 65,080 55,854

फिरोजाबाद 44,073 37,386

मैनपुरी 33,959 29,119

एटा 32,101 25,716

मथुरा 41,218 36,520

अलीगढ़ 59,198 53,574

हाथरस 25,631 22,598

कासगंज 21,415 16,599

बुलंदशहर 46,586 38,808

गाजियाबाद 28,780 24,508

गौतमबुद्धनगर 22,147 18,760

मेरठ 44,313 40,034

बागपत 16,072 14,318

हापुड़ 15,060 12,655

मुजफ्फरनगर 32,072 28,772

सहारनपुर 37,799 32,331

शामली 13,577 11,791


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.