Move to Jagran APP

स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हुई

तीन पुरुष, चार महिलाओं और एक बच्चे समेत सात लोग मृत घोषित।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Apr 2018 10:23 AM (IST)Updated: Tue, 10 Apr 2018 01:21 PM (IST)
स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हुई

मेरठ। वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस आ रहे मेरठ के पल्लवपुरम के रहने वाले एक परिवार पर मंगलवार की सुबह मौत ने झपट्टा मार दिया। मेरठ से करीब साठ किलोमीटर दूर शामली के झिंझाना में ट्रक व स्कॉर्पियों की टक्कर में परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पाच घायलों में से दो ने हायर सेंटर मेरठ में दम तोड़ दिया। शुरुआती जांच में घटना का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है ।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक मेरठ के पल्लवपुरम निवासी स्कॉर्पियो में सवार होकर वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वापस लौटते समय सुबह करीब 6 बजे मेरठ-करनाल हाईवे पर झिझाना थाना क्षेत्र के गाव लक्ष्मनपुरा के पास ड्राइवर को नींद आ गई। जिसके चलते स्कार्पियो डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ रॉन्ग साइड में कूद गई। शामली की तरफ से आ रहे ट्रक में स्कार्पियो की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। स्कार्पियो में फंसे लोगों की चीख पुकार के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को स्कार्पियो में सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहा पर तीन पुरुष, चार महिलाओं और एक बच्चे समेत सात लोग मृत घोषित कर दिए गए। जबकि एक महिला व तीन पुरुषों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक की जेब से मिली आईडी मेरठ के पल्लवपुरम की पाई गई है ।अभी तक स्थाई पता नहीं लग पाया था। ट्रक चालक भी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

हादसे में मारे गए लोग

1-संगीता पत्‍‌नी राजेंद्र

2-प्रेमवती पत्‍‌नी रमेश

3- दो वर्षीय हनी पुत्र राजेंद्र, सभी निवासीगण एमई 508 पल्लवपुरम फेस 2 मेरठ

4-जय किशन पुत्र रतन सिंह

5- जय देव पुत्र रतन सिंह

6- निधि पत्‍‌नी जयदेव

7- नीतू पत्‍‌नी जयकिशन

8- सावित्री देवी पत्‍‌नी बलवंत सिंह रावत सभी निवासीगण फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ

9 -जय राम तेवतिया निवासी रोहटा रोड मेरठ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.