Move to Jagran APP

केंद्र की गलत नीतियों से आतंकियों के हौसले बुलंद : तोगड़िया

पुलवामा आतंकी हमले से राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। हिन्दूवादी नेता एवं अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण भाई तोगड़िया ने मोदी सरकार पर निशाना साधा कि देश को इतना नुकसान अन्य किसी प्रधानमंत्री ने नहीं पहुंचाया। पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का दम भरकर सत्ता में आए मोदी खुद घुटनों पर आ गए हैं। तोगडि़या ने कहा कि अगर देश नहीं संभल रहा है तो मोदी इस्तीफा दें। उधर, प्रयागराज की धर्मसंसद को राजनीतिक आंखमिचौली बताया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 06:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 06:00 AM (IST)
केंद्र की गलत नीतियों से आतंकियों के हौसले बुलंद : तोगड़िया

मेरठ। पुलवामा आतंकी हमले से राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। हिन्दूवादी नेता एवं अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण भाई तोगड़िया ने मोदी सरकार पर निशाना साधा कि देश को इतना नुकसान अन्य किसी प्रधानमंत्री ने नहीं पहुंचाया। पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का दम भरकर सत्ता में आए मोदी खुद घुटनों पर आ गए हैं। तोगडि़या ने कहा कि अगर देश नहीं संभल रहा है तो मोदी इस्तीफा दें। उधर, प्रयागराज की धर्मसंसद को राजनीतिक आंखमिचौली बताया।

loksabha election banner

सेना का हाथ बांधा गया

रविवार को मेरठ के पांडवनगर में जिला संयोजक प्रदीप त्यागी के आवास पर शाम पांच बजे हुई प्रेस वार्ता के दौरान विहिप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से घाटी में रोजाना जवान जान गंवा रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से लड़ाई की, किंतु मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान में केक खाने पहुंच गए और पठानकोट हमला लेकर आए। कहा कि मोदी ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया। अलगाववादी नेता महबूबा मुफ्ती को सीएम बनवाकर आतंकी छुड़वाए। रमजान में सेना के हाथ बांध दिए। नौ हजार से ज्यादा पत्थरबाजों का केस वापस लिया और आर्मी वालों पर दर्ज किया गया। हमले के अगले दिन फिर एक मेजर जान गंवा बैठा। इससे सेना का मनोबल गिरा है।

विपक्ष के बजाय आतंकियों के पीछे लगाएं आइबी

तोगड़िया ने तंज कसा कि अगर आइबी का प्रयोग विपक्षियों को परेशान करने के बजाय आतंकियों के खिलाफ किया जाता तो 200 किलोग्राम आरडीएक्स से भरी कार पकड़ ली जाती। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, आरबीआइ और अन्य संस्थाओं की ताकत खत्म करने का प्रयास किया है। सरकार से पूछा कि छह घंटे तक विस्फोटक से भरी कार सड़क पर कैसे घूमती रह गई? तोगड़िया ने पत्थरबाजों पर केस दर्ज करने, हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटाकर गांव-गांव में छुपे उनके कार्यकर्ताओं को पकड़ने व आतंकियों पर कारपेट बमबारी करने की मांग की। तोगड़िया ने रविवार को खरखौदा क्षेत्र में भी एक कार्यक्रम को संबोधित किया। देश में किसान और जवान असुरक्षित

खरखौदा : धंतला गांव में डा. तोगड़िया राष्ट्रीय किसान परिषद के कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रवीण भाई तोगड़िया ने आरोप लगाया कि आतंकवादी हमले की जिम्मेदार केंद्र में बैठी सिकंदर की सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आतंकवाद फलफूल रहा है। मेजर गोगोई द्वारा पत्थरबाज को गाड़ी से बांधने पर उसे गुनहगार ठहराना जैसे सरकार के निर्णय के कारण आतंकवाद फल फूल रहा है। आज खेत में किसान और सीमा पर जवान सुरक्षित नहीं है। तोगड़िया ने कहा कि अगर हम पाकिस्तान गए तो टैंक पर बैठकर जाएंगे और उसे नेस्ते-नाबूद करके आएंगे।

किसानों के लिए तोगड़िया की मांगें

1. किसानों को सभी फसलों पर संपूर्ण लागत का डेढ़ गुना मूल्य

2: किसानों का कर्जा माफ हो।

3. विकास के नाम पर अंधाधुंध नीति से किसानों की उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण को तुरंत बंद हो।

4. फसल हमारी दाम तुम्हार नीति नहीं चलेगी

5. खेती में महिला किसानों को भी लाभ मिले।

6. जंगली जानवरों से किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है। इसकी रोकथाम की व्यवस्था की जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.