'गुरु नानक देव के उपदेश से सुधर गया ठग'

गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा थापरनगर में दो दिवसीय गुरुमत विचार समागम के दूसरे दिन रविवार को दोपहर व रात्रि में विशेष आयोजन किया गया। हजूरी रागी भाई प्रीतम सिंह बाल कीर्तनी व अखंड कीर्तनी जत्थे ने गुरुबाणी के शबदों का कीर्तन कर अमृत वर्षा की। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह ने अरदास संपन्न कराई।