Move to Jagran APP

मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भीषण हादसा; खड़े ट्रक में घुसी ईको के परखच्चे उड़े, दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

Meerut Accident News कार सवार तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी खरखौदा भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि सभी लोग चंडीगढ़ के लिए निकले थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Tue, 11 Jun 2024 07:56 AM (IST)
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भीषण हादसा; खड़े ट्रक में घुसी ईको के परखच्चे उड़े, दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत
हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी ईको तीन की मौत आठ घायल

संवाद सूत्र जागरण खरखौदा। मंगलवार तड़के मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर धनोटा के पास सड़क पर खड़े ट्रक में ईको कार घुस गई। जिसमें कार सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि पीलीभीत जनपद के कामगार किराए की गाड़ी लेकर चंडीगढ़ धान की रोपाई के लिए जा रहे थे। जैसे ही मंगलवार तड़के करीब चार बजे मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर धनोटा गांव के पास पहुंचे। सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। जिसमें कामगारों से भरी ईको कार घुस गई।

हादसे में इनकी मौत

कार में सवार अनिल पुत्र मूलचंद और सुनील पुत्र मूलचंद दोनों सगे भाई निवासी पीलीभीत लखाखास समेत चालक जुनैद पुत्र जमील निवासी नवाबगंज बरेली की मौत हो गई। वही कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस; चार की मौत

Read Also: Taj Mahal: 'बंद कर दो ताजमहल जब इंतजाम नहीं', कुत्ते के काटने पर नहीं मिली एंटी रेबीज वैक्सीन तो गुस्साए टूरिस्ट

ये हुए हादसे में घायल

हादसे में प्रेमपाल पुत्र दयाराम सूरजपाल पुत्र दयाराम प्रदीप पुत्र दयाराम श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश निवासीगण लखाखास गजरौला, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी देवरिया, अनिल पुत्र दिलीप निवासी सुहादा गजरौला, हरि ओम पुत्र मुन्नालाल निवासी देवरिया, सुहेल पुत्र बाबू निवासी नौगांव पीलीभीत घायल हो गए।