मेरठ में पेंट की दुकान पर धावा बोलकर लाखों का माल ले गए चोर, सीसीटीवी में हुए कैद

Stolen In Paint Shop मेरठ में गढ़ रोड स्थित दीपक पेंट्स एंड सेनेटरी हाउस में चोर सोमवार देर रात जाल को काटते अंदर दाखिल हो गए और लाखों का माल चोरी करके ले गए। मंगलवार की सुबह दुकानदार को घटना का पता चला। पुलिस भी मौके पर पहुंची।