छात्रा से मोबाइल नंबर मांग रहे मनचले को भीड़ ने धुना

छात्रा से मोबाइल नंबर मांग रहे मनचले को पब्लिक ने स्वजन संग मिलकर दबोच लिया। उन्होंने आरोपित की सरेबाजार जमकर पिटाई की हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी आरोपित को थाने लेकर आ गए।