Move to Jagran APP

पांच साल में अक्टूबर में सबसे तेज हुआ सोना

शेयर बाजार में लगातर गिरावट और डालर के बढ़ते भाव ने सोने के भाव को चढ़ा दिया है

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Oct 2018 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 10:00 AM (IST)
पांच साल में अक्टूबर में सबसे तेज हुआ सोना
पांच साल में अक्टूबर में सबसे तेज हुआ सोना

मेरठ: शेयर बाजार में लगातर गिरावट और डालर के बढ़ते भाव ने सोने के भाव को चढ़ा दिया है। दो दिन में सोने की इस तेजी से सराफा बाजार और नीचे चला गया है। बाजार में खरीददार नदारद है। सराफा कारोबारियों को अब नवरात्र का इंतजार है। जब बाजार में रौनक लौटेगी।

loksabha election banner

अक्टूबर माह में पिछले सोने के भाव में आई तेजी से पांच साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। 24 कैरेट के सोने का भाव शुक्रवार (चार अक्टूबर) को 31800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोने का यह चढ़ा हुआ भाव पिछले पांच साल में सबसे अधिक है। शेयर बाजार में गिरावट होने की वजह से कुछ निवेशक सोने की ओर ललचाई नजर से देख रहे हैं, लेकिन सोने के तेज भाव में तीन फीसद जीएसटी को देखते हुए वह भी बाजार में प्रवेश करने के हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। साया न होने की वजह से बाजार में इस समय ज्वैलरी के खरीदार नहीं हैं। आम निवेशक भी नहीं दिख रहे हैं। सोने का भाव अक्टूबर माह में पिछले पांच साल में जहां सबसे अधिक है, वहीं चांदी का भाव कम है। शुक्रवार को चांदी का भाव 38960 रुपये प्रति किलो रहा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री सर्वेश सर्राफ का कहना है कि बाजार में पहले से ही सुस्ती थी। रेट बढ़ने से काम और कम हो गया है। पितृपक्ष खत्म होने के बाद उम्मीद है कि नवरात्र में सोने की खरीददारी शुरू हो जाए।

पिछले पांच वर्ष का भाव (सोना 24 कैरेट प्रति दस ग्राम)

मेरठ में चार अक्टूबर को सोने और चांदी का भाव

वर्ष सोना - चांदी प्रति किलो

2014 27050 38250

2015 26650 35300

2016 31250 44550

2017 30450 40350

2018 31800 38960

--

विवेक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.