Umesh Pal Murder Case में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, साजिश का आरोपी माफिया अतीक अहमतद का बहनोई मेरठ से गिरफ्तार
Meerut News उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित है डा. अखलाक। आरोपितों को पहले दे चुका है शरण अब रकम पहुंचा रहा था। असद भी मेरठ में रह चुका है। ऐसे में एसटीएफ अखलाक से पूछताछ करेगी।