Move to Jagran APP

मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण : कमिश्‍नर का सख्‍त रुख, बूथ पर मिलें बीएलओ वरना कार्रवाई तय Meerut News

कमिश्नर ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य में मदद मांगी। वहीं बीएलओ की भूमिका पर उन्‍होंने दिशा निर्देश जारी किए।

By Prem BhattEdited By: Published: Sun, 12 Jan 2020 12:31 PM (IST)Updated: Sun, 12 Jan 2020 12:31 PM (IST)
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण : कमिश्‍नर का सख्‍त रुख, बूथ पर मिलें बीएलओ वरना कार्रवाई तय Meerut News
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण : कमिश्‍नर का सख्‍त रुख, बूथ पर मिलें बीएलओ वरना कार्रवाई तय Meerut News

मेरठ, जेएनएन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। आयोग द्वारा कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को इस कार्य का रोल प्रेक्षक बनाया गया है। कमिश्नर ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य में मदद मांगी और सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों की वोट बनवाने की अपील की। उन्होंने सभी दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची और बीएलओ की सूची प्रदान करने का निर्देश अफसरों को दिया।

loksabha election banner

लापरवाह बीएलओ नपेंगे

बचत भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा कि जो लोग स्थान छोड़कर चले गए हैं, उनके नाम सूची से हटा दिए जाएं। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें। विशेष अभियान के दिनों में पोलिंग बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी रविवार को विशेष मतदाता अभियान है। इस अभियान के दौरान बीएलओ बूथों पर मौजूद मिले। वरना कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

गड़बड़ियों को ठीक करने के निर्देश

कमिश्नर ने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान मतदाता अनुपात, लिंगानुपात, आयु वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाए। एक जनवरी 2020 तक 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवक युवतियां तहसील कार्यालय पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्र, निकटवर्ती मतदान केंद्र तथा कामन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। इलेक्टर पॉपुलेशन रेश्यो (ईपी) कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश के अनुपात के सापेक्ष कम और ज्यादा मिला। उन्होंने इसके कारणों की तलाश करके इसे ठीक करने का निर्देश दिया।

आवेदनों की दी जानकारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रामचंद्र ने बैठक में बताया कि 22 जनवरी तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे किया जाएगा। 14 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जाएगा। उन्होंने 23 जनवरी से चल रहे अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों की भी जानकारी कमिश्नर को दी। बैठक में संजीव माहेश्वरी, रोबिन गुर्जर, सुभाष प्रधान जिलाध्यक्ष बसपा, राजपाल सिंहस अवनीश काजला, हरिकिशन अंबेडकर, कमलजीत सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

आज बूथों का निरीक्षण करेंगी कमिश्नर

कमिश्नर ने बैठक में चेताया कि रविवार को विशेष मतदाता दिवस है। सभी बीएलओ दिनभर बूथों पर मौजूद रहें। वे खुद बूथों का निरीक्षण करेंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.