Move to Jagran APP

Shamli News: सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से राहत, गैंगस्‍टर मामले में मिली जमानत

SP MLA Nahid Hasan got bail गैंगेस्टर के मामले में चित्रकूट की जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति ने विधायक को गैंगस्टर के मामले में जमानत दी है।

By Jagran NewsEdited By: Taruna TayalPublished: Wed, 30 Nov 2022 04:39 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 04:39 PM (IST)
Shamli News: सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से राहत, गैंगस्‍टर मामले में मिली जमानत
सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से राहत।

शामली, जागरण संवादाता। गैंगेस्टर के मामले में चित्रकूट की जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति ने विधायक को गैंगस्टर के मामले में जमानत दी है।

loksabha election banner

नाहिद की जमानत पर समर्थकों में खुशी

गत 15 जनवरी को कैराना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित होने के चलते समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर पेशी के बाद जेल भेजा गया था। स्थानीय कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। पुलिस प्रशासन ने जिला कारागार से लगभग दो माह पूर्व विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट की जेल में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बुधवार को हाईकोर्ट में नाहिद हसन की गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ने जमानत दी गई है। विधायक को हाईकोर्ट से राहत मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये है धोखाधड़ी का मामला

वर्ष 2018 में कैराना के मोहल्ला अफगानन निवासी मोहम्मद अली ने कैराना सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, महमूद, अरशद, इरफान, नोशाद व कय्यूम सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 379, 427, 504, 506, 406, 457, 380, 352, 323 व 120 बी के तहत कोतवाली कैराना में दर्ज किया गया था।

14 फरवरी को भेजा गया था जेल

शामली जनपद के कैराना विधायक नाहिद हसन को 14 फरवरी को कैराना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में जेल भेजा था। स्थानीय कोर्ट ने नाहिद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से भी जमानत नहीं हुई थी। इतना ही नहीं नाहिद हसन ने सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी जेल से ही लड़ा था ओर जीत हासिल की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.