Move to Jagran APP

Good News: 167.51 करोड़ से होगा सड़कों का कायाकल्प, नगर आयुक्‍त को सौंपी गई डीपीआर Meerut News

स्मार्ट सिटी के लिए शहर की चार सड़कों को चयनित कर अनुमानित लागत की डीपीआर नगर आयुक्त को सौंप दी गई है। जल्‍द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा।

By Prem BhattEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 03:15 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 03:15 PM (IST)
Good News: 167.51 करोड़ से होगा सड़कों का कायाकल्प, नगर आयुक्‍त को सौंपी गई डीपीआर Meerut News
Good News: 167.51 करोड़ से होगा सड़कों का कायाकल्प, नगर आयुक्‍त को सौंपी गई डीपीआर Meerut News

मेरठ, जेएनएन। स्मार्ट सिटी के लिए शहर की चार सड़कों को चयनित कर अनुमानित लागत की डीपीआर नगर आयुक्त को सौंप दी गई है। इसमें लोक निर्माण विभाग की तीन व राष्ट्रीय राजमार्ग खंड गाजियाबाद की एक सड़क शामिल है। चारों सड़कों की डीपीआर में यूटिलिटी शिफ्टिंग, विद्युतीकरण के पोल, पेड़ों के कटान व आरसीसी डिवाइडर आदि पर खर्च होने वाली लागत को शामिल किया गया है। चारों सड़कों के लिए कुल 167.51 करोड़ की अनुमानित लागत आंकलन की गई है।

loksabha election banner

स्मार्ट सिटी में चयनित चारों सड़कों का विवरण

लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अंतर्गत सड़कें

  • 1-मवाना रोड पर राधा गार्डन नाले से यशोदा कुंज तक सतह सुधार व सुंदरीकरण कार्य - 16.68 करोड़
  • 2-गढ़ मेरठ बागपत सोनीपत चैनेज 48.750 से 53.600 तक चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण कार्य - 42.01 करोड़ (इसमें फुटबाल चौराहा व बाइपास जंक्शन भी शामिल है)
  • 3-एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर तिराहे से तेजगढ़ी चौराहा, जेलचुंगी चौराहा होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा तक चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण कार्य-31.38 करोड़ (इसमें तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा व साकेत चौराहा का सुंदरीकरण भी शामिल है)

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड गाजियाबाद के अंतर्गत सड़क

1-बेगमपुल से बिजली बंबा बाइपास तक 7.5 किमी लंबी सड़क में रोड वाइडिंग, इंटरलॉकिंग, ड्रेन निर्माण, आरसीसी डिवाइडर, रोड सेफ्टी आदि कार्य-77.44 करोड़।

लोहिया नगर में जमीन की नापजोख

नगर निगम लोहिया नगर में 150 टन प्रतिदिन कचरा निस्तारण क्षमता का प्लांट लगाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई। शनिवार को जोनल सेनेटरी अधिकारी अरुण खरखोदिया और संपत्ति विभाग के लेखपाल लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड पहुंचे। नगर निगम ने अपनी जमीन की नापजोख की। करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन पर बैलेस्टिक सेपरेटर प्लांट लगाने की तैयारी है। जमीन की नापजोख के बाद पोकलेन मशीन लगाकर कचरे को दूसरी जगह डालने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

प्रथम चरण में 150 टन का प्लांट

नगर आयुक्त डॉ. अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्रथम चरण में 150 टन का प्लांट लगाएंगे। नगर निगम के पास जमीन कम है। एमडीए से अस्थाई तौर पर जमीन की मांग की थी लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया है। प्रथम चरण में प्लांट लगाकर कचरे का समाप्त करेंगे। इसके बाद जगह बनते ही इतनी ही क्षमता का और प्लांट लगाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर का कचरा लोहिया नगर डं¨पग ग्राउंड जाता है। प्लांट लगने से दिल्ली रोड में कचरा डंप होने की समस्या खत्म होगी।

इनका कहना है

शहर की चार मुख्य सड़कों को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए चयनित किया गया है। चारों सड़कों का डीपीआर बनाकर नगर आयुक्त को भेजा गया है। इसमें कुछ चौराहे भी शामिल हैं। स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होंगी।

- संजीव भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मेरठ सर्किल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.