Move to Jagran APP

मेरठ में राजनाथ सिंह : रैली से भरोसा लेकर लौटी उम्मीदों की भीड़ Meerut News

मेरठ को तवज्जो देने की बात की। लोग उनसे जुड़ चुके थे। अब राजनाथ सिहं ने कानून के बारे में समझाया। लंबा न खींचकर 27 मिनट बाद जय हिंदू जय भारत बोल पड़े।

By Prem BhattEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 09:45 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 09:45 AM (IST)
मेरठ में राजनाथ सिंह : रैली से भरोसा लेकर लौटी उम्मीदों की भीड़ Meerut News
मेरठ में राजनाथ सिंह : रैली से भरोसा लेकर लौटी उम्मीदों की भीड़ Meerut News

मेरठ, [प्रदीप द्विवेदी]। ये मोदी घणा दिमाग वाला सै ताऊ..कानून लाया है तो सही ही होगा। आए हैं तो सुण के जावेंगे..। मोहब्बत मियां को भी समझावेंगे। रोज दुकान पर आकर डर वाली बात करते हैं चचा। चारों तरफ छाये घने कोहरे के बीच उम्मीदों की बातें करते हुए लोग रैली स्थल की ओर बढ़े जा रहे हैं। लोग अपने घरों से तो सुबह नौ बजे ही निकले थे। रैली का समय दिया गया था सुबह 11.30 बजे का। भीड़ बसाेें से उतरकर शताब्दीनगर में माधवकुंज की ओर बढ़ रही है। हालांकि भीड़ आशंकित भी है कि कहीं रक्षामंत्री और उपमुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष का हेलिकॉप्टर कोहरे की वजह से न पहुंचा तो उनका आना बेकार हो जाएगा।

loksabha election banner

तेजी से डायस पर बुलाया गया

खैर, दोपहर 12 बजे तक ठीकठाक भीड़ जुट गई। कोहरा छंट गया। दोपहर 12.49 बजे जैसे ही आसमान से चमकती किरणों ने रैली स्थल को घेरा लोगों ने सूर्यदेव को नमन किया। आयोजकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यकर्ताओं में जोश आ गया। भाषण देने वाले नेताओं ने भी मौके की नजाकत को भांपा। बोले, देखो मौसम भी सीएए के साथ है। एक-एक कर वरिष्ठ नेताओं को तेजी से डायस पर बुलाया जाने लगा। मंच संचालन कर रहे अश्वनी त्यागी ने अब फिर से आत्मविश्वास से भरोसा दिया कि जल्द ही रक्षा मंत्री का हेलिकॉप्टर और उपमुख्यमंत्री का विमान पहुंचने वाला है।

तालियों की गड़गड़ाहट और जोश

नेताओं के दोहराते भाषणों से भीड़ उकता रही थी कि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सर्द माहौल को गर्म कर दिया। जिन्ना का नाम भीड़ को चीरता हुआ हर तरफ गूंज उठा। अनमने ढंग से नेताओं को सुन रही भीड़ को अचानक कोई बोलने वाला मिला तो सीटियां बज उठीं। तालियों की गड़गड़ाहट का साथ मिला तो गर्ग का जोश और बढ़ गया। भीड़ उत्साह में थी ही कि उसका फायदा उठाया गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने। टुकड़े-टुकड़े गैंग का जिक्र करके उन्होंने माहौल को शिखर पर पहुंचाया। भीड़ की ताली अभी बंद भी नहीं हुई थी कि हेलिकॉप्टर मैदान की ओर आता दिखाई दिया।

बड़ी वाली माला पहनाई गई

दोपहर के 2.37 बज चुके हैं। मंच से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे। भीड़ खड़ी हो गई। रक्षामंत्री के मंचासीन होने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को बुलाया गया। वह गदगद भीड़ की भावनाएं समझ चुके थे। वेस्ट यूपी के ठेठ अंदाज में बोले अगर वेस्ट यूपी वालों को एएमयू, जेएनयू जामिया में आरक्षण मिल जा जाए तो नारे लगाने वालों का इलाज कर देंगे.. इतना कहना था कि नौजवान भीड़ से उछल पड़े। मंच पर बैठे हुए करीब 15 मिनट बाद अब रक्षामंत्री को बड़ी वाली माला पहनाई गई।

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष नहीं आ पाए

शायद इंतजार उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के हेलिकॉप्टर का था। इसका मतलब वे दोनों नहीं आ रहे खैर भीड़ समझ नहीं पाई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बाद जब सीधे रक्षामंत्री को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया तो लोग समझ गए उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष नहीं आ पाए। 3.11 बजे राजनाथ सिंह माइक संभालते ही उस भीड़ से मुखातिब हो गए जो उकताई थी और जाने की जल्दबाजी में थी। जैसे ही उन्होंने कहा देरी से आया हूं लेकिन दुरुस्त आया हूं.. भीड़ को अपना नेता मिल गया। अब उन्होंने चीनी मिल की बात की और गन्ना भुगतान की भी।

जय हिंदू जय भारत

मेरठ को तवज्जो देने की बात की। लोग उनसे जुड़ चुके थे। अब उन्होंने कानून के बारे में समझाया। लंबा न खींचकर 27 मिनट बाद जय हिंदू जय भारत बोल पड़े। तालियां बजीं। उवैस खान भी अब तर्क देने लायक बन गए थे कि फालतू में लोग डर दिखाकर भड़का रहे हैं। किसी के साथ 100 किमी दूर से आए उवैस उस भरोसे को लेकर लौट पड़े कि भारत के मुसलमान नागरिक को चिमटा भी नहीं छू सकेगा। 3.50 बजे जमीन पर भीड़ का रेला और ऊपर उड़ता रक्षामंत्री का उड़न खटोला।

रैली में ये रहे शामिल

मंत्री चेतन चौहान, विधायक जितेंद्र सतवाई, दिनेश खटीक, संगीत सोम, सहारनपुर से विधायक देवेंद्र निम, कुंवर बृजेश सिंह, विधायक संजय शर्मा, राकेश जैन, मुकेश चौधरी, बिजनौर से आशीष सिंघल, लीना सिंघल, मेरठ से मुकेश सिंघल, अनुज राठी, संजय त्यागी, नरेश गुर्जर, अजय गुप्ता, कमल ठाकुर, विवेक रस्तोगी इंद्रपाल सिंह, वीनस शर्मा, दुष्यंत तोमर, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, संजीव सिक्का, हरेंद्र सिंह, प्रवीण अग्रवाल, अर¨वद मारवाड़ी, संजीव गुप्ता, संजय त्रिपाठी, संजीव बंसल, संजय त्यागी, गजेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, पंकज भारद्वाज, विपिन जिंदल,कमलदत्त शर्मा, आशीष प्रताप सिंह, रोबिन गुर्जर, उदय प्रताप सिंह, राजकुमार मांगलिक, आशुतोष मित्तल, नरेंद्र उपाध्याय, निशांक गर्ग, पंकज भारद्वाज, नीरज मित्तल, नीरज जटौली, गणोश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, दीपक शर्मा, रमन ढींगरा, आलोक सिसौदिया समेत सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.