Move to Jagran APP

कूचबिहार ट्रॉफी में पूर्णाक के पांच झटकों से तमिलनाडु की टीम ढेर

भामाशाह पार्क में चल रही अंडर-19 कूचबिहार ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन ही उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को आल आउट कर मैच अपने नाम कर लिया है। लंच तक दूसरी पारी में 304 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 456 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Dec 2018 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 27 Dec 2018 08:00 AM (IST)
कूचबिहार ट्रॉफी में पूर्णाक के पांच झटकों से तमिलनाडु की टीम ढेर

मेरठ । भामाशाह पार्क में चल रही अंडर-19 कूचबिहार ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन ही उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को आल आउट कर मैच अपने नाम कर लिया है। लंच तक दूसरी पारी में 304 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 456 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लंच के बाद खेलने उतरे तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने दूसरे पहर चायकाल तक संभलकर खेला और 60 रन पर कोई विकेट नहीं गिरने दिया। टी के बाद तमिलनाडु के खिलाड़ियों पर पूर्णाक कहर बनकर टूटे और एक के बाद एक दो ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। दूसरी पारी में पूर्णाक ने कुल पांच विकेट लेकर तमिलनाडु की टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद 44.5 ओवर में तमिलनाडु की टीम 119 रन पर आल आउट हो गई।

loksabha election banner

फालोऑन होता तो मिलते बोनस अंक

पहली पारी में उत्तर प्रदेश के 250 रनों के जवाब में तमिलनाडु की टीम 99 पर ही आल आउट हो गई थी। उत्तर प्रदेश ने अगर तमिलनाडु को फॉलोऑन दिया होता तो उत्तर प्रदेश की टीम को बोनस के अंक मिल जाते। उत्तर प्रदेश को इस जीत के लिए छह अंक मिले हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के इस सीजन में अब तक 23 अंक हो चुके हैं। पिछले तीन मैचों में जीत और आउटराइट जीत के बोनस अंक के साथ उत्तर प्रदेश की टीम के 17 अंक थे। इस सीजन में उत्तर प्रदेश की टीम आठ लीग मैचों में से चार खेल चुकी है। अभी चार मैच और खेलने हैं। दमदार प्रदर्शन के साथ मैच जीतने पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। बुधवार को भी मैच देखने के लिए इंडियन क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरन पाल मैच देखने के लिए उपस्थित रहे।

मैच देखने नहीं पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

भामाशाह पार्क में दिसंबर महीने में ही दो बोर्ड ट्रॉफी के मैच हो चुके हैं। एक मैच अब जनवरी में होगा। लेकिन एक भी मैच में किसी भी दिन कोई क्रिकेट प्रेमी मैच देखने नहीं पहुंचा। न ही स्कूली बच्चों को मैच दिखाने के लिए लाया गया और न ही शहर में चल रही क्रिकेट एकेडमी से कोई खिलाड़ी मैच देखने आया। जबकि क्रिकेट में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले हर क्रिकेट को बोर्ड ट्रॉफी के इन्हीं मैचों से होकर आगे बढ़ना होता है। जब कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आता है तभी प्रशंसक भी नजर आते हैं। एमडीसीए के सचिव सुरेंद्र चौहान के अनुसार ग्राउंड पर आकर मैच देखने पर कोई रोक नहीं है। संगठन की ओर से भी किसी को फिलहाल आमंत्रित नहीं किया गया है। जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी आता है तभी बच्चे व बड़े रुचि दिखाते हैं। बोर्ड ट्रॉफी के मैच देखने कोई नहीं आता है। स्कोर बोर्ड प्रथम पाली

उत्तर प्रदेश : 250/10, 82.4 ओवर

तमिलनाडु : 99/10, 44.2 ओवर

स्कोर बोर्ड द्वितीय पाली

उत्तर प्रदेश : 304/5, 68 ओवर

रन गेंद 04 06

अंचित यादव बोल्ड यश अरुन 36 63 07 00

आर्यन शर्मा एलबीडब्ल्यू निधिश राजागोपाल 39 121 03 01

अंश यादव एलबीडब्ल्यू यश अरुन 50 88 07 00

संदीप कुमार गुप्ता बोल्ड यश अरुन 24 45 05 00

ध्रुव चंद दुरेल कै. पी. प्रवीन बो एस. भार्गव 06 05 01 00

समीर चौधरी नाबाद 56 45 08 02

अंकुर मलिक नाबाद 60 43 06 04

अतिरिक्त : 33 रन गेंदबाजी तमिलनाडु : आर सोनू यादव-06-01-27-00, मोहित पंगल-04-01-18-00, एच त्रिलोक नाग-17-04-38-00, यश अरुन-18-03-84-03, प्रदोष रंजन पॉल-04-00-20-00, एस. भार्गव-10-02-55-01 और निधिश राजागोपाल-09-02-31-01। तमिलनाडु : 119/5, 44.5 ओवर

पी प्रवीन कुमार कै ध्रुव चंद बो कार्तिक त्यागी 25 76 03 00

तुषार रहेजा बोल्ड शिवम शर्मा 36 88 05 00

प्रदोष रंजन पॉल बोल्ड कार्तिक त्यागी 02 09 00 00

निधिश राजागोपाल कै शिवम बो पूर्णाक 10 22 00 00

आर सोनू यादव नाबाद 32 42 05 00

आर अरविंद बोल्ड पूर्णाक त्यागी 00 07 00 00

एस रितिक ईश्वरन रन आउट कार्तिक त्यागी 01 04 00 00

एस भार्गव बोल्ड पूर्णाक त्यागी 00 05 00 00

यश अरुन बोल्ड पूर्णाक त्यागी 00 01 00 00

मोहित पंगल बोल्ड पूर्णाक त्यागी 09 12 01 00

एच त्रिलोक नाग बोल्ड मोहित जांगरा 00 05 00 00

अतिरिक्त : चार रन गेंदबाजी उत्तर प्रदेश : कार्तिक त्यागी-11-02-38-02, मोहित जांगरा-5.5-02-22-01, पूर्णाक त्यागी-11-02-24-05, शिवम शर्मा-15-07-29-01, समीर चौधरी-02-01-40-00।

फोटो : 906, 907

प्रेसीडेंट के निधन पर किया शोक

मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एमडीसीए) के प्रेसीडेंट एवं मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अरविंद नाथ सेठ की आकस्मिक मृत्यु होने पर बुधवार को सुबह 9:20 बजे एसोसिएशन ने भामाशाह मैदान पर शोक सभा आयोजित की। सभी पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु की टीम के खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर एमडीसीए के सचिव सुरेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, आयोजन सचिव सुभाष शर्मा, क्यूरेटर रविंद्र चौहान, कोच संजय रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.