Move to Jagran APP

हवाई पट्टी विस्तार का प्रस्ताव लगभग तैयार, जल्‍द भरेंगे उड़ान

उड़ान योजना के तहत जमीन अधिग्रहण की दिक्कतों को दूर करने पर जोर दिया जा रहा है।प्रदेश सरकार की गंभीरता पर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 04:48 PM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 04:48 PM (IST)
हवाई पट्टी विस्तार का प्रस्ताव लगभग तैयार, जल्‍द भरेंगे उड़ान
हवाई पट्टी विस्तार का प्रस्ताव लगभग तैयार, जल्‍द भरेंगे उड़ान
मेरठ (जेएनएन)। उड़ान योजना में शामिल परतापुर हवाई पट्टी के विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर प्रक्रिया शुरू की गई है। गुरुवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में भूमि की उपलब्धता और अधिग्रहण पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उलझे मुददों को सुलझाने और एक-दो दिन में तैयार प्रस्ताव को शासन को भेजने पर सहमति बनी।
वर्षों से चल रही विस्‍तार की प्रक्रिया
परतापुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी के विस्तार की प्रक्रिया वर्षों से चल रही है। लेकिन धरातल पर कुछ होता नहीं दिखा। पिछले वर्ष परतापुर हवाई पट्टी को उड़ान योजना में शामिल किया गया। तब उम्मीद जागी थी कि हवाई पट्टी के विस्तार के साथ यहां नियमित उड़ान भी शुरू होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
बहरहाल, कुछ समय से हवाई पट्टी के विस्तार और उड़ान शुरू कराने के लिए गंभीर प्रयास शुरू किया गया है। शासन के निर्देश पर गुरुवार को डीएम अनिल ढींगरा ने संबंधित विभागों की बैठक में हवाई पट्टी के विस्तार में आड़े आ रही बाधाओं पर मंथन किया।
बैठक में की गई समीक्षा
बैठक में सामने आया कि ग्राम समाज की भूमि के चार मामले सुलझ चुके हैं, जबकि दो को सुझाने की कवायद चल रही है। ऐसे ही नगर निगम से संबंधित बिंदू भी सुलझा लिए गए हैं। जबकि वन विभाग स्तर पर भूमि उपयोग की अनुमति का मामला अंतिम दौर में है।
दरअसल, हवाई पट्टी के विस्तार के लिए कुल 503 एकड़ भूमि की जरूरत है। इसमें 86 एकड़ भूमि सरकारी और 47 एकड़ भूमि हवाई पट्टी के पास है। जबकि 370 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। बैठक में एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र प्रताप सिंह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्राधिकरण नहीं करेगा निर्माण
हवाई पट्टी विस्तार के लिए चयनित भूमि में से कुछ प्राधिकरण की भी है। बैठक में चर्चा के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि हवाई पट्टी विस्तार योजना में प्राधिकरण की भूमि शामिल है। ऐसे में उक्त जमीन पर कोई निर्माण प्राधिकरण स्तर पर नहीं किया जाएगा।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने शुरू की कवायद
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मेरठ से उड़ान शुरू कराने की मांग की है। डा. वाजपेयी ने मांग करते हुए कहा कि इलाहाबाद में कुंभ का आयोजन अगले वर्ष होगा और इसी वर्ष लोक सभा चुनाव भी प्रस्तावित है। उड्डयन विभाग को गंभीरता से योजना पर काम करते हुए मेरठ से इलाहाबाद, दिल्ली और लखनऊ के बीच उड़ान शुरू करानी चाहिए।
इन्होंने कहा ...
हवाई पट्टी विस्तार से संबंधित विभागों के साथ बैठक कर अड़चन दूर करने पर मंथन हुआ। साथ ही एक-दो दिन में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। ज्यादातर बड़ी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है।
अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.