Move to Jagran APP

Meerut: बाथरूम में खून से लथपथ मिला था बंदी, चोरी के आरोप में भेजा था जेल, हैरान करने वाला निकला मौत का कारण

Meerut Crime News चोरी के आरोप में एक सप्ताह पहले जेल गए बंदी की बाथरूम में मौत। जयवीर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत होना बताया गया है। जेलर ने भी बीमारी से मौत का कारण बताया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaSat, 27 May 2023 10:57 AM (IST)
Meerut: बाथरूम में खून से लथपथ मिला था बंदी, चोरी के आरोप में भेजा था जेल, हैरान करने वाला निकला मौत का कारण
बाथरूम में खून से लथपथ मिला था बंदी, चोरी के आरोप में भेजा था जेल

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के बाथरूम में बंदी का शव पड़ा मिला है। उसके सिर पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया की बीमारी के चलते बंदी की मौत हुई है। सरधना थाना क्षेत्र के भमोरी निवासी जयवीर सिंह को 19 मई को सरधना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

चोरी के मामले में वांछित चल रहा था जयवीर

जयवीर वर्ष 1999 से चोरी के एक मामले से वांचित चल रहा था। गुरुवार की सुबह जयवीर बाथरूम में गया था। काफी देर तक बाहर नहीं आया। साथ के बंदियों ने बाथरूम में जाकर देखा। जयवीर खून से लथपथ हालत में बाथरूम में पड़ा हुआ था। तभी जेल प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई। उसके बाद जयवीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जेल अधीक्षक का कहना है कि जयवीर काफी दिनों से बीमार था। उसकी उम्र 66 साल थी, उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई।