Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली के बिना 12 घंटे तक बिलबिलाए लोग, फोन भी न उठा

भीषण गर्मी में घंटों बिजली बाधित रहने के मामले सामने आ रहे हैं। चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल और महामंत्री विपिन कुमार गोयल ने बताया कि नई बस्ती शिवहरि मंदिर के पास छह जून को सुबह आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक आपूर्ति बाधित रही। 12 घंटे तक बिजली न आने से स्थानीय लोग परेशान रहे।

By OM Bajpai Edited By: Aysha Sheikh Sun, 09 Jun 2024 10:49 AM (IST)
UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली के बिना 12 घंटे तक बिलबिलाए लोग, फोन भी न उठा
UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली के बिना 12 घंटे तक बिलबिलाए लोग, फोन भी न उठा

जागरण संवाददाता, मेरठ। भीषण गर्मी में घंटों बिजली बाधित रहने के मामले सामने आ रहे हैं। चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल और महामंत्री विपिन कुमार गोयल ने बताया कि नई बस्ती शिवहरि मंदिर के पास छह जून को सुबह आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक आपूर्ति बाधित रही। 12 घंटे तक बिजली न आने से स्थानीय लोग परेशान रहे।

इस दौरान अवर अभियंता को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। उन्होंने मामले को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। इस मामले में संबंधित उपकेंद्र के अवर अभियंता नेम सिंह ने बताया कि आंधी आने के कारण कई जगह फाल्ट हुए थे। कार्य में व्यस्त रहने के कारण संभवत: फोन नहीं उठा। कहा कि बाद में संबंधित उपभोक्ता से बात कर समस्या का निस्तारण करा दिया गया था।

आज चार घंटे बाधित सताएगी बिजली

मंगल पांडे नगर बिजली उपकेंद्र से संबद्ध क्षेत्रों में रविवार को पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाएगा। अजंता कालोनी, दामोदर कालोनी, प्रेम प्रयाग कालोनी, मोती प्रयाग कालोनी, हनी गोल्फ ग्रीन, औरंगशाहपुर डिग्गी, तेजगढ़ी, गढ़ रोड, मीरा एन्क्लेव में पेड़ों की छंटाई का कार्य होगा।

सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, शनिवार को भूमिया के पुल के पास रशीद नगर में जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया गया। बतातें चलें कि तारों में फाल्ट होने के कारण यहां ट्रांसफार्मर जल गया था। सुबह छह बजे आरंभ हुआ कार्य दोपहर एक बजे तक चला।

14 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े

मेरठ: घंटाघर क्षेत्र में नगरीय वितरण खंड प्रथम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन में 14 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है। अधिशासी अभियंता महेश कुमार ने बताया कि 14 से 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।