Move to Jagran APP

Top Meerut News of the day, 18th January 2020: आर्मी मेले में पहुंचे लोग, हस्तिनापुर में विवाहिता की मौत, लाखों के जेवर लेकर फरार हुई दुल्‍हन, आरएएफ पर पथराव करने वालों की रिपोर्ट

सेना दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में पाइन डिव की ओर से युवा पीढ़ी शहर के नागरिक और सैन्य परिजनों के लिए अपनी सेना को जानो नामक आर्मी मेले का आयोजन किया है।

By Prem BhattEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 05:00 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 18th January 2020: आर्मी मेले में पहुंचे लोग, हस्तिनापुर में विवाहिता की मौत, लाखों के जेवर लेकर फरार हुई दुल्‍हन, आरएएफ पर पथराव करने वालों की रिपोर्ट

मेरठ, जेएनएन। सेना दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में पाइन डिव की ओर से युवा पीढ़ी, शहर के नागरिक और सैन्य परिजनों के लिए अपनी सेना को जानो नामक आर्मी मेले का आयोजन किया है। वहीं हस्तिनापुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। दूसरी ओर बिजनौर में हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदानगली में एक नवविवाहिता पति समेत ससुरालियों को बेहोश कर घर से लाखों के जेवर लेकर फरार हो गई। मुजफ्फरनगर में बीते बीस दिसंबर को हुई हिंसा के संबंध में आरएएफ कमांडेंट अभिषेक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

loksabha election banner

आज भी जा सकते हैं आर्मी मेला

मेरठ, जेएनएन। सेना दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में पाइन डिव की ओर से युवा पीढ़ी, शहर के नागरिक और सैन्य परिजनों के लिए अपनी सेना को जानो नामक आर्मी मेले का आयोजन किया है। आर्मी मेले का शुभारंभ पाइन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मानिक कुमार दास व पत्नी मीता दास ने स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेट्स के साथ किया। गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए जीओसी मेजर जनरल दास ने कहा कि यह आयोजन युवाओं और सैन्य परिजनों को भारतीय सेना की आधुनिक ताकत दिखाने और हमारे काम से रूबरू कराने के लिए किया गया है। यह हमारी युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए है और साथ ही दुश्मन को होशियार भी करने के लिए है। दुश्मन को यह समझ लेना चाहिए कि हम अपने साजों सामान और सैनिकों के साथ हर तरह की प्रस्तुति के लिए हमेशा तैयार हैं।

विवाहिता की मौत, तीन हिरासत में

हस्तिनापुर कस्बे की जैन कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शनिवार की सुबह विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों से पुलिस को सूचना मिली कि जैन कॉलोनी स्थित मकान में घुसे चोरों ने घर को खंगाल लिया है और महिला को अचेत अवस्‍था में छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी और ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा दिया।

नवविवाहिता लाखों के जेवर लेकर फरार

बिजनौर में हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदानगली में एक नवविवाहिता पति समेत ससुरालियों को बेहोश कर घर से फरार हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने बेहोश परिजनों को सीएचसी में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि नवविवाहिता घर में से लाखों के जेवर समेटकर ले गई है। क्षेत्र के ग्राम चांदानगली निवासी महेश के पुत्र संदीप ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र के ग्राम निवासी राहुल ने उसकी शादी कराने के नाम पर पचास हजार रुपये लिए थे। 12 दिन पूर्व नजीबाबाद तहसील में बबीता नामक लड़की और उसके ममेरे भाई को संदीप व उसके परिजनों से मिलवाया। तभी नजीबाबाद में ही संदीप की शादी बबीता से करा दी गई। पीड़ित ने बताया कि बबीता शुक्रवार दोपहर तक सही रही। रात को उसने ही परिवार के लिये खाना भी बनाया। खाना खाने के बाद सभी बेहोश हो गये।

आरएएफ कमांडेंट ने अज्ञात उपद्रवियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते 20 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में कई स्थानों पर उपद्रव था। 21 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आरएएफ-194 बटालियन को मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया था। थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बटालियन के कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को कच्ची सड़क पर उनकी तैनाती की गई थी। इस दौरान शाम करीब 4:30 बजे अज्ञात भीड़ ने बटालियन के जवानों पर पथराव कर दिया था। भीड़ पर काबू पाने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े गए थे। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और न ही जानी और माली नुकसान हुआ। बावजूद उपद्रवियों को काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरएएफ़ कमांडेंट अभिषेक कुमार की तहरीर पर अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.