Move to Jagran APP

मेरठ में बदल गया है आरटीओ कार्यालय का माहौल, दलालों के चंगुल में न फसें, सीधे खिड़की पर संपर्क करे जनता

एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह ने जागरण प्रशन पहर के दौरान फोन पर जनता की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय का माहौल अब बदल गया है। लर्निग लाइसेंस अब घर पर बैठकर ही आनलाइन बनवाया जा रहा है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 02:25 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 02:25 PM (IST)
मेरठ में बदल गया है आरटीओ कार्यालय का माहौल, दलालों के चंगुल में न फसें, सीधे खिड़की पर संपर्क करे जनता
जागरण प्रश्न पहर में एआरटीओ प्रशासन ने फोन पर दिए जनता के सवालों के जवाब।

मेरठ, जागरण संवाददाता। आरटीओ कार्यालय से काम पड़ते ही आम जनता सहम जाती है। उन्हें लंबी लाइन और उससे बचने के लिए रिश्वत देने का डर सताने लगता है। रविवार को एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह ने जागरण प्रशन पहर के दौरान फोन पर जनता की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय का माहौल अब बदल गया है। लर्निग लाइसेंस अब घर पर बैठकर ही आनलाइन बनवाया जा रहा है। लोग कार्यालय आएं तो सीधे खिड़की पर संपर्क करें। दलालों के चंगुल में न फंसे। उम्र पूरी कर चुके डीजल और पेट्रोल चलित बुजुर्ग वाहन एनसीआर में प्रतिबंधित हैं। यदि वे सड़कों पर चलते मिलते हैं तो सीधे जब्त किए जाएंगे, साथ ही पांच हजार का जुर्माना भी वाहन मालिक को देना होगा। पेश है लोगों से उनकी बातचीत के अंश....

loksabha election banner

सवाल : एक हादसे में मेरे हाथ की अंगुलियां कट गई हैं क्या मेरा लाइसेंस बन सकता है।मदन सिंह घाट गांव

जवाब : सीएमओ यदि ड्राइविंग में सक्षम होने का प्रमाण पत्र देते हैं तो प्रक्रिया पूरी करके आप लाइसेंस बनवा सकते हैं।

सवाल : मेरी डीजल कार 10 साल पुरानी हो गई थी। आरटीओ से बकाए के नोटिस आ रहे हैं। दिनेश कुमार टीपी नगर, एनडी शर्मा बच्चा पार्क

वाब : एनसीआर में डीजल के वाहन केवल 10 वर्ष तक ही संचालित हो सकते हैं। उसे ऐसे दूसरे जनपदों में ट्रांसफर कराना होगा जहां उसका संचालन मान्य है। वरना बकाया का नोटिस आता रहेगा।

सवाल : उन आटो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही जो 15 -15 बच्चे भरकर ले जा रहे हैं। विनीत चपराना, जागृति विहार

जवाब : परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। स्कूल प्रबंधन से भी ऐसे टैंपो की सूची मांगी है।

सवाल : मेरी वैगन आर 2007 माडल है। क्या सीएनजी में परिवर्तत करा कर इसके संचालन की मियाद बढ़ाई जा सकती है। राकेश कुमार, मोदीपुरम

जवाब : सीएनजी फिटेड वाहनों का संचालन भी केवल 15 साल तक एनसीआर में सकता है।

सवाल : मेरा लाइसेंस वर्ष 2023 तक वैध था पर वह खो गया है। क्या करना होगा।नरेंद्र मलिक कंकरखेड़ा डिफेंस कालोनी,इमरान लिसाड़ी गेट

जवाब : परिवहन विभाग के पोर्टल पर डुप्लीकेट का आवेदन करना होगा। स्लाट के अनुसार निर्धारित दिनांक पर फोटो खिंचवाने आने होगा।

सवाल : 15 साल पुराने मेरठ में रजिस्टर्ड वाहन को बिजनौर में स्थानांरित कराया गया है। क्या नोएडा में वाहन चलाया जा सकता है। मुकेश कुमार बिजनौर

जवाब : एनसीआर में कहीं भी 15 साल पुराने वाहन का संचालन नहीं हो सकता है। पकड़े जाने पर वाहन जब्त होगा और 5000 रुपये जुर्माना भी लगेगा।

सवाल : मेरी कार 15 साल पुरानी हो गई है। इसको क्या मेरठ में चलाया जा सकता है। अजय सेठी कोतवाली, संजय, शिव शक्ति विहार मेडिकल के पास, गणेश पाल, छज्जू पुरा

जवाब : मेरठ एनसीआर क्षेत्र में है। यहां वाहन संचालित नहीं हो सकता है। प्रदेश में 32 जनपद हैं जहां ऐसे वाहन चलाए जा सकते हैं।

सवाल : आरटीओ कार्यालय के बाहर लर्निंग लाइसेंस के लिए 3000 से 3500 रुपये मांग रहे हैं। मोहम्मद कैफ, कोटला,अजय कुमार सरस्वती विहार, सुरेद्र प्रकाश सैन्य डेरी फार्म, लावड़ हतमीन

जवाब : घर से ही आनलाइन फीस जमा कर फेसलेस आप्शन के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस बनवाए।

सवाल : 31 मार्च को ड्राइविंग लाइसेंस रिनीवल के लिए आरटीओ कार्यालय में फोटो खिंचवाई थी लेकिन आज तक लाइसेंस नहीं आया है। सुभाष, कुराली गांव, चंद्रपाल, एसी शर्मा मयूर विहार

जवाब - कार्यालय के सारथी भवन के कक्ष संख्या 109 में संपर्क करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.