Move to Jagran APP

पहली मेरिट से छात्राओं के सबसे अधिक प्रवेश

शनिवार को पहली मेरिट से छात्र- छात्राओं ने प्रवेश लिया। इसमें शहर के सभी कॉलेजों में छात्र- छात्राओं की भीड़ दिखी। उमस भरी गर्मी में प्रवेश को लेकर कॉलेजों में मारामारी दिखी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 06:00 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 06:27 AM (IST)
पहली मेरिट से छात्राओं  के सबसे अधिक प्रवेश
पहली मेरिट से छात्राओं के सबसे अधिक प्रवेश

मेरठ। शनिवार को पहली मेरिट से छात्र- छात्राओं ने प्रवेश लिया। इसमें शहर के सभी कॉलेजों में छात्र- छात्राओं की भीड़ दिखी। उमस भरी गर्मी में प्रवेश को लेकर कॉलेजों में मारामारी दिखी। हालांकि पहली मेरिट से छात्र-छात्राओं को प्रवेश के कम मौके मिले हैं। प्रवेश से वंचित छात्रों को दूसरी मेरिट का इंतजार है। पहली मेरिट से कोएड कॉलेजों में छात्राओं के सबसे अधिक प्रवेश हुए। वहीं जिले के ग‌र्ल्स कॉलेजों में भी छात्राओं का प्रवेश अधिक रहा।

loksabha election banner

बाक्स में लगाएं

शहर के प्रमुख कॉलेजों में सीट और हुए प्रवेश (शनिवार शाम तक विवि के पोर्टल पर कनफर्म एडमिशन )

मेरठ कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए - 880 312

बीएससी बायो 480 119

बीएससी मैथ्स 480 139

बीकाम 480 162 डीएन कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीकाम 400 202

बीएससी स्टेट. 80 34

बीएससी मैथ्स 240 92

बीएससी बायो. 240 89 एनएएस कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 560 76

बीएससी स्टेट. 40 10

बीएससी मैथ्स 160 29

बीएससी बायो. 80 8

बीकाम 240 20 आरजी पीजी कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 960 353

बीएससी बायो 240 104

बीकाम 160 68 इस्माईल ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 640 267

बीएससी मैथ्स 160 30

बीकाम 80 16 कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 445 209

बीकाम 160 43 शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 220 43

बीकाम 80 6

बीएससी मैथ्स 80 16

बीएससी बायो 80 14

--- स्नातक में पहली मेरिट से 37 हजार एडमिशन, दूसरी मेरिट कल

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में शनिवार तक 37 हजार सात सौ 59 प्रवेश हो चुके हैं। शनिवार को मेरठ और सहारनपुर मंडल में 7666 अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया। पहली मेरिट से प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश कनफर्म कराने के लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को रविवार को भी मौका दिया है। एक जुलाई को स्नातक की दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। जिससे छात्र-छात्राएं दो, तीन, और चार जुलाई को प्रवेश ले सकेंगे। प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने बताया कि पांच जुलाई को ओपन मेरिट जारी की जाएगी। इसके बाद फिर से रजिस्ट्रेशन खोला जा सकता है।

पीजी में सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन

पीजी में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून थी। जिसे अब बढ़ाकर सात जुलाई तक कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.