Move to Jagran APP

Meerut Weather Update: मेरठ में अप्रैल के बाद तापमान न्यूनतम स्तर पर, ठंड ने भी दी दस्‍तक

Meerut Weather Update बीते दिनों हुई बारिश के बाद मेरठ और आसपास के जिलों में ठंड ने दस्‍तक दे दी है। तापमान भी काफी नीचे गिर रहा है। इस बार अक्‍टूबर माह में सामान्‍य से अधिक वर्षा हुई है। धीरे-धीरे ठंड के बढ़ने के संकेत हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 03:30 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 03:30 PM (IST)
मेरठ में सोमवार को 14 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया न्यूनतम तापमान।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Weather Update बारिश के बाद ठंड का असर बढऩा शुरू हो गया है। मंगलवार को हालांकि दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई लेकिन सुबह से ठंडक बनी रही। मेरठ के आसपास जिलों में भी धूप निकली, कहीं कहीं पर बादल भी नजर आए। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया। जो सामान्य से दो डिग्री कम था। चार अप्रैल के बाद तापमान में इतनी गिरावट देखने को मिली है।

loksabha election banner

यह भी जानें

चार अप्रैल को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया था। उसके बाद से न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से अधिक रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। रविवार को हुई बारिश 12 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस तरह अक्टूबर में अब तक 99 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 2013 में पूरे अक्टूबर में हुई 91.7 मिलीमीटर बारिश के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। अक्टूबर में सामान्य रूप से 23 मिलीमीटर बारिश होती है।

अक्टूबर में पिछले वर्षों में हुई बारिश

सामान्य बारिश = 23.2

वर्ष बारिश मिलीमीटर में

2021 99 अब तक

2020 0.0

2019 12.8

2018 2.9

2017 0.0

2016 0.0

2015 0.1

2014 3.5

2013 91.7

2012 2.0

2011 0.0

2010 18.6

2009 02.8

झमाझम बारिश का दौर

इसके पूर्व रविवार को झमाझम बारिश ने मौसम का रुख ही पलट कर रख दिया था, बीते सोमवार को सुबह की शुरुआत अच्‍छी खासी ठंड के साथ हुई। अब मौसम में परिवर्तन आने लगा है। अभी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रविवार को दिन में हिमालय और जम्मू कश्मीर में हुआ हिमपात और बारिश ने शाम होते होते मेरठ में दस्तक दे दी थी। रिमझिम बारिश के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल को नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता लकीरें खिंच गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.