मेरठ, जागरण टीम। मेरठ जिले में बारिश के साथ ही गुलाबी सर्दी एक बार फिर से लौट आई। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मेरठ समेत पूरे प्रदेश का मौसम बदल गया। शनिवार को बूंदाबांदी के बाद दोपहर 1:30 बारिश शुरू हो गई। जनपद में 12 अक्टूबर के बाद से केवल 6.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। 20 मार्च तक मौसम विज्ञानियों ने मेरठ में 13 एमएम तक बारिश की संभावना जताई है।

लौटी गुलाबी ठंडक

गर्मी की दस्तक के बीच बारिश और ठंडी हवाओं से साथ गुलाबी ठंड लौट आई है। एक बार फिर लोगों को पंखे और एसी बंद करना पड़ा। शनिवार को लोगों के पहनावे पर भी नजर आया। कंकरखेड़ा समेत कई भागों में बूंदाबांदी ही दर्ज की गई है। दोपहर एक बजे घटाएं घिर आईं। तापमान भी गिर गया। शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। तेज हवाएं चलने के कारण कृषि विज्ञानियों ने सरसों और गेहूं की फसलों में सिंचाई न करने की सलाह दी है।

हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने घर की छत भरभराकर गिरी

सरधना के बहादरपुर गांव में शनिवार सुबह हल्की बारिश के साथ घर पर बिजली गिर गई। जिससे घर की छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने बाहर बरामदे आकर अपनी जान बचाई। वहीं, गली में कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। उधर, सूचना पर नायाब तहसीलदार पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली।

हल्की बारिश के साथ तेज आवाज में गिरी बिजली

बहादरपुर निवासी वीर भान पुत्र सूरज मल ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन व बच्चे राजीव व उसकी पत्नी लवली और राहुल के साथ भूतल पर बैठे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। तभी अचानक बिजली की तेजी से आवाज हुई और प्रथम तल पर स्थित कमरे पर बिजली गिर गई। इस दौरान कुछ समझ नहीं आया और परिवार के लोगों को साथ लेकर बरामदे में चले गए। इसके कुछ देर बाद ही पूरे घर की बिजली की फीटिंग में आग लग गई। जिससे घर में फ्रीज व इंवर्टर सहित अन्य उपकरण जल गए।

किस्मत ने दिया साथ, दस मिनट पहले बच्चों को बुलाया था नीचे

वीर भान ने बताया कि राजीव व राहुल दोनों ऊपर के कमरे में थे। करीब पंद्रह मिनट पहले राजीव को नीचे बुला लिया था। वहीं, राहुल पढ़ाई कर रहा था। बारिश के चलते राहुल को भी आवाज देकर नीचे ही बुला लिया। उन्होंने बताया कि किस्मत ने साथ दे दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बिजली गिरने से कई घरों की बत्ती गुल, ट्रांसफार्मर भी फुंका

घर की छत पर बिजली गिरते ही कई घरों की बत्ती गुल हो गई। इसके चलते कई घरों में फ्रीज, टीवी व प्रेस सहित कई उपकरण जल गए और ट्रांसफार्मर भी फुंक गया। अासपास के लोगों ने बताया कि तेज आवाज होने पर सब अपने घर के बाहर आ गए थे। 

Edited By: Abhishek Saxena