Move to Jagran APP

मेरठ में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, दिन में जलानी पड़ी गाड़ियों की लाइट, बिजली गिरने से छत गिरी

Meerut Weather Update मेरठ में मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया था कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। शनिवार को अनुमान सटीक निकला। मेरठ में ठंडी हवा के साथ झमझम बारिश हुई। वहीं बिजली गिरने से एक घर की छत गिर गई।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 18 Mar 2023 03:20 PM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 03:20 PM (IST)
मेरठ में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, दिन में जलानी पड़ी गाड़ियों की लाइट, बिजली गिरने से छत गिरी
Meerut Weather Update: मेरठ में बदला मौसम, तेज हवाओं संग झमाझम बारिश, दिन में छाया अंधेरा

मेरठ, जागरण टीम। मेरठ जिले में बारिश के साथ ही गुलाबी सर्दी एक बार फिर से लौट आई। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मेरठ समेत पूरे प्रदेश का मौसम बदल गया। शनिवार को बूंदाबांदी के बाद दोपहर 1:30 बारिश शुरू हो गई। जनपद में 12 अक्टूबर के बाद से केवल 6.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। 20 मार्च तक मौसम विज्ञानियों ने मेरठ में 13 एमएम तक बारिश की संभावना जताई है।

loksabha election banner

लौटी गुलाबी ठंडक

गर्मी की दस्तक के बीच बारिश और ठंडी हवाओं से साथ गुलाबी ठंड लौट आई है। एक बार फिर लोगों को पंखे और एसी बंद करना पड़ा। शनिवार को लोगों के पहनावे पर भी नजर आया। कंकरखेड़ा समेत कई भागों में बूंदाबांदी ही दर्ज की गई है। दोपहर एक बजे घटाएं घिर आईं। तापमान भी गिर गया। शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। तेज हवाएं चलने के कारण कृषि विज्ञानियों ने सरसों और गेहूं की फसलों में सिंचाई न करने की सलाह दी है।

हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने घर की छत भरभराकर गिरी

सरधना के बहादरपुर गांव में शनिवार सुबह हल्की बारिश के साथ घर पर बिजली गिर गई। जिससे घर की छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने बाहर बरामदे आकर अपनी जान बचाई। वहीं, गली में कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। उधर, सूचना पर नायाब तहसीलदार पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली।

हल्की बारिश के साथ तेज आवाज में गिरी बिजली

बहादरपुर निवासी वीर भान पुत्र सूरज मल ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन व बच्चे राजीव व उसकी पत्नी लवली और राहुल के साथ भूतल पर बैठे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। तभी अचानक बिजली की तेजी से आवाज हुई और प्रथम तल पर स्थित कमरे पर बिजली गिर गई। इस दौरान कुछ समझ नहीं आया और परिवार के लोगों को साथ लेकर बरामदे में चले गए। इसके कुछ देर बाद ही पूरे घर की बिजली की फीटिंग में आग लग गई। जिससे घर में फ्रीज व इंवर्टर सहित अन्य उपकरण जल गए।

किस्मत ने दिया साथ, दस मिनट पहले बच्चों को बुलाया था नीचे

वीर भान ने बताया कि राजीव व राहुल दोनों ऊपर के कमरे में थे। करीब पंद्रह मिनट पहले राजीव को नीचे बुला लिया था। वहीं, राहुल पढ़ाई कर रहा था। बारिश के चलते राहुल को भी आवाज देकर नीचे ही बुला लिया। उन्होंने बताया कि किस्मत ने साथ दे दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बिजली गिरने से कई घरों की बत्ती गुल, ट्रांसफार्मर भी फुंका

घर की छत पर बिजली गिरते ही कई घरों की बत्ती गुल हो गई। इसके चलते कई घरों में फ्रीज, टीवी व प्रेस सहित कई उपकरण जल गए और ट्रांसफार्मर भी फुंक गया। अासपास के लोगों ने बताया कि तेज आवाज होने पर सब अपने घर के बाहर आ गए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.