Move to Jagran APP

Meerut Panchayat Chunav 2021: प्रशासन ने शुरू की कानूनी कार्रवाई, पपीत और चीकू बढ़ला समेत नौ जिला बदर

एडीएम प्रशासन ने गुरुवार को थाना परीक्षितगढ़ के बढ़ला और खजूरी गांवों के कुल 9 लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया। इनमें चीकू और पपीत बढ़ला दोनों सगे भाइयों के साथ कुल चार लोग ऐसे शामिल हैं जिनकी पत्नी ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 09:57 AM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 09:57 AM (IST)
Meerut Panchayat Chunav 2021: प्रशासन ने शुरू की कानूनी कार्रवाई, पपीत और चीकू बढ़ला समेत नौ जिला बदर
मेरठ में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू।

मेरठ, जेएनएन। पंचायत चुनाव में अपराधियों और उनके स्वजन को चुनाव न लड़ने देने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने खूब प्रयास किए लेकिन इसके बाद भी ऐसे तमाम लोगों ने नामांकन फार्म जमा करके प्रत्याशी बनने में सफलता पा ली। अब इनके विरुद्ध दर्ज मामलों को लेकर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए शिकंजा कसने का प्रयास शुरू किया गया है। एडीएम प्रशासन ने गुरुवार को थाना परीक्षितगढ़ के बढ़ला और खजूरी गांवों के कुल 9 लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया। इनमें चीकू और पपीत बढ़ला दोनों सगे भाइयों के साथ कुल चार लोग ऐसे शामिल हैं जिनकी पत्नी ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी हैं। जिला बदर हुए अन्य लोग भी कहीं न कहीं पंचायत चुनाव से जुड़े हैं। इन सभी को गुरुवार को ही जिला छोड़ देने का निर्देश दिया गया है। आदेश जारीहोते ही थाना पुलिस भी हरकत में आ गई। थाना प्रभारी का दावा है कि दोनों गांवों में मुनादी करा दी गई है तथा सभी के घरों में दबिश देकर उन्हें जिले से बाहर भेजना सुनिश्चित कराया जा रहा है।

loksabha election banner

कुलविंदर सिंह को नोटिस

जिला पंचायत ने निवर्तमान अध्यक्ष कुलविंदर सिंह को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है। साथ ही विभिन्न मदों में बकाया धनराशि 60 हजार रुपये जमा करने को कहा है। निवर्तमान अध्यक्ष का सरकारी आवास नौचंदी मैदान के पास है। जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष कुलविंदर सिंह इस बार चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं। जिसे देखते हुए जिला पंचायत ने यह कदम उठाया है। नोटिस जिपं के अपर मुख्य अधिकारी की तरफ से है।

आज आएंगे चुनाव के सामान्य प्रेक्षक, सुनेंगे सभी की समस्या

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मेरठ जनपद के सामान्य प्रेक्षक के रूप में राज्य निर्वाचन आयोग ने कानपुर मंडल के अपर आयुक्त अधर किशोर मिश्र को नियुक्त किया है। वे शुक्रवार शाम को मेरठ पहुंचेंगे। वे अफसरों के साथ बैठक करेंगे साथ ही प्रत्याशी, आम जनता समेत सभी की समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे। वे सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 7 में रहेंगे। उनसे वहां पर अथवा मोबाइल नंबर 7249999788 तथा लैंडलाइन फोन संख्या 0121-2668252 पर संपर्क करें।

प्रधान प्रत्याशी बांट रहा था मिठाई, मुकदमा दर्ज

गांव पांचली बुजुर्ग के प्रधान पद का प्रत्याशी शहजाद अपने बड़े भाई गुलबहार के साथ मिलकर बुधवार देर रात मतदाताओं को एकत्र कर मिठाई बांट रहा था। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और खाद्य पैकेटों के अलावा मिठाई व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, दबथुवा थाना क्षेत्र के पोहल्ली गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रत्याशी जबर सिंह मतदाताओं को लुभाने के लिए मिठाई बांट रहा था। इसी दौरान सूचना पर पुलिस पहुंची और मिठाई बरामद की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.