Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में मौलाना की घिनाैनी करतूत; उर्दू सिखाने के बहाने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पत्नी सहित गिरफ्तार

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 07:46 AM (IST)

    Meerut Crime News In Hindi Today मात्र 10 वर्ष की मासूम के साथ मौलाना की हैवानियत का पता जब लगा तो सभी के पैरों से जमीन खिसक गइ। जिस बेटी को स्वजन शिक्षा के लिए भेज रहे थे मौलाना उस नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था और इस बुरे काम में मौलाना की पत्नी भी साथ दे रही थी।

    Hero Image
    Meerut News: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का केस सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में मौलवी उर्दू सिखाने के बहाने पत्नी के सहयोग से 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था। मौलवी ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली थी।

    पीड़िता की शिकायत पर स्वजन रविवार को मस्जिद पहुंचे और मौलवी व उसकी पत्नी को दबोच लिया। लोगों ने दंपती की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौलवी के लैपटाप व मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर के गांव शेरपुर निवासी मौलाना रिजवान लोहियानगर थाना क्षेत्र की एक मस्जिद में मौलवी है। वह पत्नी रिजवाना के साथ मस्जिद परिसर में बने कमरे में रहता है। पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय छात्रा उर्दू सीखने जाती थी। आरोप है कि मौलवी पत्नी के सहयोग से उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। दंपती पीड़िता को धमकी देता था कि किसी से शिकायत करने पर वीडियो प्रसारित कर देंगे।

    ये भी पढ़ेंः Agra: 'बिना मुहुर्त राम मंदिर के शिलान्यास से मिली चुनावों में हार', बीजेपी की पराजय पर शंकराचार्य का बड़ा बयान

    ये भी पढ़ेंः बरेली में खाकी पर लगा दाग; एसी-फ्रिज के बाद होम थिएटर...खुल गई सीओ लाइन के भ्रष्टाचार की पोल

    कमरे में घिनौना काम करने का प्रयास करते पकड़ा

    शनिवार को छात्रा ने स्वजन को घटना के बारे में बताया। स्वजन ने रविवार को उसे मस्जिद भेजा। कुछ देर बाद पीड़िता के माता-पिता भी मस्जिद पहुंच गए। उस समय मौलवी कमरे के अंदर छात्रा के साथ घिनौना काम करने का प्रयास कर रहा था। उसकी पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी। शोर होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। हकीकत पता चलने पर लोगों ने दंपती की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।