Move to Jagran APP

गम-गुस्से के बीच पालिकाकर्मी का अंतिम संस्कार

मेरठ कस्बे के मोहल्ला भाटवाड़ा पंजाबी स्ट्रीट निवासी पालिका कर्मचारी का शव बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनके आवास पर लाया गया। बड़ी संख्या में पालिका कर्मचारी व अन्य लोग एकत्र हो गए। लोगों में पालिका की ईओ के प्रति भारी आक्रोश दिखा।

By Edited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 08:08 AM (IST)
गम-गुस्से के बीच पालिकाकर्मी का अंतिम संस्कार
Last rites of the employee amid grief and anger

मेरठ, जेएनएन। कस्बे के मोहल्ला भाटवाड़ा पंजाबी स्ट्रीट निवासी पालिका कर्मचारी का शव बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनके आवास पर लाया गया। बड़ी संख्या में पालिका कर्मचारी व अन्य लोग एकत्र हो गए। लोगों में पालिका की ईओ के प्रति भारी आक्रोश दिखा। वहीं, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शाम करीब छह बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भाजपा विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

loksabha election banner

बता दें कि मोहल्ला भाटवाड़ा पंजाबी स्ट्रीट निवासी अजय छावड़ा पुत्र स्वर्गीय सीताराम छावड़ा नगर पालिका में कोरोना जांच कार्य में अस्थायी रूप से कार्यरत थे। मंगलवार को शाम वह पालिका से ड्यूटी खत्म करके घर पहुंचे तो तबियत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर स्वजनों ने उन्हें कंकरखेड़ा के कैलाश हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मौत हो गई थी। घटना के विरोध में सैकड़ों की तादाद में मोहल्लेवाले व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौक चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने पालिका की ईओ अमिता वरुण पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। धरने पर बैठे लोगों ने ईओ के खिलाफ कार्रवाई व 25 लाख रुपये व मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। प्रदर्शनकारी देर रात करीब तीन बजे तक मांग पर डटे रहे थे। एसपी देहात अविनाश पांडेय, एसडीएम अमित कुमार भारतीय, सीओ आरपी ¨सह के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका था। बुधवार को सरधना विधायक डा. संगीत सोम ने मृतक के स्वजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी नगर के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व स्वत: शासन कर्मचारी संगठन उप्र के पदाधिकारी के बीच नगर के महिपाल वाल्मीकी के आवास पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि यदि पीड़ित परिवार को आíथक मदद व नौकरी नहीं मिली तो दोनों संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे। बैठक में मौजूद महिपाल वाल्मीकी, विरेंद्र दत्त शर्मा, सुभाष चंद व अमित चौटाला आदि मौजूद रहे। उधर, अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया कि विधायक दबाव में आकर मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। जब से मैं नगर पालिका में आई हूं तब से कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हुए है। अगर मुझे कुछ हुआ तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी विधायक की होगी।

इन्होंने कहा-

ईओ के खिलाफ लोगों के आक्रोश के संबंध में डीएम को पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है। मृतक के स्वजनों को आर्थिक मदद व नौकरी के संबंध में भी पत्र भेजा गया है। उच्चाधिकारियों के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।

- अमित कुमार भारतीय, एसडीएम, सरधना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.