Move to Jagran APP

श्रद्धा ओर उल्लास से मनी संत रविदास की जयंती

नगर व देहात क्षेत्र में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 10:45 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 10:45 PM (IST)
श्रद्धा ओर उल्लास से मनी संत रविदास की जयंती
श्रद्धा ओर उल्लास से मनी संत रविदास की जयंती

मेरठ, जेएनएन। सरधना नगर व देहात क्षेत्र में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अíपत करके उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई।

loksabha election banner

क्षेत्र में खिर्वा जलालपुर, ज्वालागढ़, तहलकी, महादेव, सलावा व कपसाड़ गांव में श्रद्धालुओं ने डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली। गांव के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। रोहित कुमार, सोहनवीर, सुमित, शैली, राजन, अनुज व अमरीश आदि मौजूद रहे।

वहीं, नगर के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में संत रविदास जयंती एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. अमरीश कुमार ने किया। शिक्षिका नाजिया ने छात्र-छात्राओं को संत रविदास के जीवन के बारे में बताया और उनकी दी गई शिक्षा को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इसके बाद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कोविड-19 विषय पर प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंश, द्वितीय स्थान वंशिका तथा तृतीय स्थान कर्ण, नंदनी व लवीका ने प्राप्त किया। वहीं, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झलक, द्वितीय स्थान नंदिनी, वंशिका गुप्ता और तृतीय स्थान महिमा ने प्राप्त किया। गीता वर्मा, श्वेता वर्मा, सोनिया आदि मौजूद रहे।

संवाद सूत्र, दबथुवा : भलसोना गांव स्थित दलित बस्ती में रविदास की जयंती मनाई गई। उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान कपिल, विकास, विपिन, सोनू, कंवरपाल, तपन मनीष, आशीष व संजीव आदि मौजूद रहे।

मवाना नगर स्थित झारखंडी मंदिर में संत रविदास समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों, जातिगत भेदभाव को दूर करने व मानव एकता को का संदेश दिया।

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आंबेडकर पार्क में संत रविदास की 644 वीं जयंती मनाई। पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुनीत कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम मुख्य अतिथि मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी दिनेश रहे। प्रभारी ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अíपत किये व प्रसाद वितरण किया। संजय सैनी, अजीत कुमार, मोहित बादली, अरुण, पप्पू जाटव, विकाश काजीपुर, सूरज गौतम, जयचंद फौजी, विपिन उपाध्याय, फकरे आलम, सुरेश पेन्टर, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सपाइयों ने पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि के आवास पर संत रविदास की जयंती मनाई। जिसमें पूर्व विधायक व कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अíपत कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्षता सुधीर कामिल व संचालन शिक्षक नेता चौ.नरेशपाल ने किया। दीपक गिरी, इरफान कुरैशी, आकाश कामिल, अजमल, कृष्णपाल यादव, कम्बर जैदी, सगीर राजपूत, निजाम अब्बासी, इकरामुद्दीन, हाजी रियाजुद्दीन, निíमत यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाद सूत्र, फलावदा : आदर्श कन्या इंटर कॉलेज नैडू में संत रविदास की जयंती मनाई गई। विद्यालय संचालक गौरव ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अíपत कर उनके जीवन पर डाला गया। काजल, अंकुर देवी, अनु पोसवाल, राहुल आर्य, जगमोहन सिंह, अमित कुमार, अवली शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.