Move to Jagran APP

कालेज कोई भी हो, कोर्स मनपसंद चुनना चाहिए

जागरण संवाददाता, मेरठ । दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्रवेश का सपना हर मेधावी का होता है। इस स

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 May 2018 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 28 May 2018 08:00 AM (IST)
कालेज कोई भी हो, कोर्स मनपसंद चुनना चाहिए

जागरण संवाददाता, मेरठ । दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्रवेश का सपना हर मेधावी का होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट आवेदन करते हैं। पिछले साल के मुकाबले इस सत्र में डीयू में प्रवेश लेने वालों की संख्या और बढ़ी है। डीयू के 70 कॉलेजों और डिपार्टमेंट में सभी कोर्स की लगभग 66 हजार सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है। सात जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मेरठ के तमाम छात्र-छात्राएं भी स्नातक की पढ़ाई डीयू से करने के ख्वाहिशमंद हैं। डीयू के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे पिछले साल के सीबीएसई 12वीं के विभिन्न टॉपर्स से 'दैनिक जागरण' ने बातचीत की। उन्होंने प्रवेश संबंधी जानकारी के साथ दाखिले की डगर आसान बनाने के टिप्स भी दिए- मनपसंद विषय का करें चुनाव

loksabha election banner

वर्ष 2017 में दीवान पब्लिक स्कूल से 99 फीसद अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया। मुझे पहली ही कटआफ में डीयू के लेडी श्रीराम कालेज में दाखिला मिल गया। पिछले साल कालेज में सामान्य वर्ग की अंतिम कटआफ 98 तक गई थी। चार कटआफ में सीट भर गई थीं। एससी और एसटी के लिए 11वीं कटआफ आई। इस कालेज में करीब 200 सीट हैं। प्रवेश के लिए मेरिट अच्छी होनी चाहिए, लेकिन देखा गया है कि कई मेरिट लिस्ट निकलने से कम परसेंटेज के बाद भी कुछ विद्यार्थियों को प्रवेश मिल जाता है। कुछ छात्र-छात्राएं दूसरों की देखादेखी किसी भी कोर्स में प्रवेश ले लेते हैं जबकि उन्हें अपनी पसंद के कोर्स में ही प्रवेश लेना चाहिए। मुझे मनोचिकित्सक बनना है, इसलिए साइकोलॉजी सब्जेक्ट चुना। इस कालेज में प्रवेश के बाद पता चला कि यहां बच्चों को काफी एक्सपोजर मिलता है और लीडरशिप भी डेवलप होती है। डीयू में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थी दिमाग खुला रखें, अपने स्किल्स गढं़े। डीयू में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करीब 10 कोर्स में प्रवेश होते हैं। 12वीं में कम नंबर होने पर उन कोर्स में प्रवेश परीक्षा देकर भी एडमिशन ले सकते हैं।

रम्या कौशिक, बीए साइकोलॉजी आनर्स, लेडी श्रीराम कालेज, दिल्ली पिछले साल दीवान पब्लिक स्कूल से 83.4 फीसद अंकों के साथ कामर्स स्ट्रीम से 12वीं पास किया था। डीयू के श्री अरविंदो कालेज में बीकाम आनर्स में दूसरी कटआफ में प्रवेश मिला। खास बात यह देखी कि यहां 12वीं के कोर सब्जेक्ट से ही मेरिट बनती है। कई स्कूल अपनी मेरिट बढ़ाकर देते हैं, लेकिन डीयू में अगर 12वीं के आप्शनल पेपर के नंबर दिए तो कटआफ के समय ढाई फीसद अंक कटौती हो जाती है। डीयू में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के पास सभी डाक्यूमेंट होने चाहिए। कोर सब्जेक्ट में मिले मा‌र्क्स ही डीयू में रजिस्ट्रेशन के समय भरें। कुछ छात्र-छात्राएं कालेज को प्राथमिकता देते हैं, जबकि मेरा मानना है कि हमें कालेज नहीं कोर्स की पढ़ाई करनी होती है। इसलिए मनपसंद कोर्स का चुनाव करें, चाहे डीयू का कोई कालेज मिले। हर कालेज अच्छा है। फिलहाल मैं आरबीआइ की तैयारी भी कर रहा हूं।

तनिष्क, बीकाम आनर्स, श्री अरविंदो कालेज, दिल्ली पिछले साल सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं साइंस स्ट्रीम में 93 फीसद अंक मिले तो लगा कि डीयू में प्रवेश हो जाएगा। मिरांडा हाउस में चौथी कटआफ में बीए इंग्लिश आनर्स में प्रवेश मिला। लड़कियों के लिए प्रतिष्ठित इस कालेज की कटआफ देखी तो पता चला कि स्पो‌र्ट्स, एक्स्ट्रा कैरीकुलम एक्टिविटी करने वाली छात्राओं को अतिरिक्त अंक मिलते हैं। अगर छात्राओं के पास ऐसा कोई सर्टिफिकेट है तो रजिस्ट्रेशन के समय उसे जरूर लगाएं। डीयू में कई कोर्स में मेरिट के अलावा प्रवेश परीक्षा से भी दाखिला होता है। पता करके उन कोर्स में भी आवेदन कर सकते हैं। इंग्लिश आनर्स के साथ फारेन लंग्वैज की पढ़ाई करके मैं सिविल सेवा में जाना चाहती हूं। यही सलाह दूंगी कि छात्राएं विषय का चुनाव सोच-समझकर करें।

श्रुति पाल, बीए इंग्लिश आनर्स, मिरांडा हाउस, दिल्ली

वर्ष 2017 में केएल इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं कामर्स 96 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की। डीयू के दौलतराम कालेज फार ग‌र्ल्स में चौथी कटआफ में बीकाम आनर्स में प्रवेश मिला। डीयू के नार्थ कैंपस के कालेज ज्यादा पापुलर हैं। नार्थ कैंपस के कालेज में प्रवेश के लिए 12वीं में न्यूनतम 95 फीसद अंक होने चाहिए जबकि साउथ कैंपस के कालेजों में 88 फीसद अंक पर भी प्रवेश मिल जाता है। साउथ के कालेज भी अच्छे हैं। अपने सभी डाक्यूमेंट दुरुस्त रखें, क्योंकि एक गलत प्रमाणपत्र प्रवेश से वंचित कर सकता है। छात्राओं को कोर्स के चुनाव में पहली प्राथमिकता रखनी चाहिए, क्योंकि करियर का निर्धारण कोर्स से होता है न कि कालेज से। डीयू के सभी कालेजों की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के नाम से मिलती है।

अवनी अग्रवाल, बीकाम आनर्स, दौलतराम कालेज, दिल्ली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.