Move to Jagran APP

International Women's Day 2022: कन्याकुमारी तक बेटियों के शौर्य का गुणगान करेंगी मेरठ की इंस्पेक्टर हिमांशु

International Womens Day 2022 Latest News बीएसएफ की सीमा भवानी टीम की कैप्टन मेरठ की इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही मोटर साइकिल से तय करेंगी 5280 किमी का सफर। उत्तर भारत में दिल्ली से रवाना होगी और चेन्नई तक जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य बेटियों तक संदेश पहुंचाना है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Tue, 08 Mar 2022 09:30 AM (IST)Updated: Tue, 08 Mar 2022 09:30 AM (IST)
International Women's Day 2022 Hindi News इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही महिला दिवस पर नया संदेश देंगी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। International Women's Day 2022 बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल की महिला मोटर साइकिल टीम 'सीमा भवानी' गणतंत्र दिवस पर देश को सलाम करने के बाद अगले मिशन के लिए तैयार है। यह मिशन देश की हर बेटी को समर्पित है। 'शौर्य अभियान' के तौर पर मेरठ की इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही की अगुवाई में सीमा भवानी की सदस्य 5,280 किमी का सफर तय करेंगी। महिला सशक्तीकरण को समर्पित सीमा भवानी की यह मोटर साइकिल रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर भारत में दिल्ली से रवाना होगी और चेन्नई तक जाएगी।

loksabha election banner

'हर बेटी, हर कार्य में सक्षम' का देंगी संदेश

सीमा भवानी के इस अभियान का उद्देश्य देश के कोने-कोने में बेटियों तक यह संदेश पहुंचाना है कि वह हर कार्य में सक्षम हैं। इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही के अनुसार उनकी 36 सदस्यों की टीम में 25 साल की युवा से 40 साल की महिलाएं शामिल हैं। जो 350 सीसी की मोटर साइकिलों पर देश के एक कोने से दूसरे कोने तक का सफर तय करेंगी। इस प्रदर्शन के जरिए यह संदेश बेटियों के साथ ही उनके अभिभावकों तक भी जाएगा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। इसलिए उन्हें रोकने के बजाय आगे बढऩे को प्रेरित करें।

इन शहरों से गुजरेगी रैली

सीमा भवानी के शौर्य अभियान को मंगलवार को डीजी बीएसएफ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली से अमृतसर के वाघा बार्डर होते हुए गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर से यह मोटर साइकिल रैली गुजरात में स्टेच्यू आफ यूनिटी तक पहुंचेगी। यहां से हैदराबाद, बेंगलुरु, कन्या कुमारी तक शौर्य अभियान चेन्नई में पूरा होगा। इस सफर के दौरान सीमा भवानी के प्रदर्शन को दिखाने वाले कुछ आयोजन भी होंगे, जिसमें महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया जाएगा।

Koo App

Today we are celebrating the indomitable spirit of womanhood. We honour #NariShakti that is reimagining & redefining power & success. Our Govt. is enabling women find their rightful place in society as key decision-makers creating impact and driving change.

View attached media content - Piyush Goyal (@piyushgoyal) 8 Mar 2022

Koo App

समस्त नारी शक्ति को नमन। #अंतर्राष्ट्रीयमहिला_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #WomensDay2022

View attached media content - Narayan Rane (@menarayanrane) 8 Mar 2022

Koo App

#InternationalWomensDay is a celebration of all women, our Sheroes and every woman, who are extraordinary achiever’s in all that they do, it is also a day we must reaffirm our commitment to ensure the empowerment of all women across socio-economic divides.

View attached media content - Bharat Bhushan Ashu (@Ashumla) 8 Mar 2022

Koo App

#BejhijhakBol, #KooCelebratesWoman#मातृशक्ति।

View attached media content - Ragini Khanna (@raginikhanna) 8 Mar 2022

Koo App

Warning ”watch exit polls at the risks of your own mental and physical health ” - Juhie Singh (@juhiesingh) 8 Mar 2022

Koo App

To women & girls across the world - claim your space, be proud of your achievements, keep shining. You have the power to do anything you want, do not let anyone tell you otherwise. To everyone else, let’s make this world a better place for all! Happy International Women’s Day! - Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) 8 Mar 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.