बागपत के नवादा में पुलिस की साठगांठ से अवैध रेत खनन

हिंडन नदी किनारे पूरनपुर नवादा जंगल में माफिया रात को धड़ल्ले से अवैध रेत खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की सांठगांठ से खनन हो जा रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।